चाईबासा/संतोष वर्मा: गुरूवार को टोंटो प्रखंड के पुरनापानी जाने वाली 4 km सड़क का झारखंड जेनरल कामगार यूनियन सह जिला परिषद सदस्य जॉन मिरन मुंडा ने निरीक्षण किया। जिसमें महिला मजदूरों को 320 रु और पुरुष मजदूरों को 350 रु मजदूरी दिया जा रहा है। सड़क निर्माण में भी भारी गड़बड़ी देखने को मिला। सड़क के बीचों बीच मात्र 4-5 इंच ढलाई हो रहा है जबकि 8 इंच ढलाई करना है।
जिला परिषद सदस्य जॉन मिरन मुंडा ने कहा कि आज बिकास के लिए निर्माण कार्य जरूर हो रहा है लेकिन मजदूरों का मजदूरी सरकार द्वारा तय मजदूरी से काफी कम दिया जा रहा है और सड़क का गुणवत्ता भी घटिया रूप से बनाया जा रहा जिस कारण आजकल जितने भी बनने वाली सड़क जल्दी टूट रहा है।
राज्य सरकार योजनाओं के नाम पर अपने ठेकेदारों को ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाने का काम कर रहा है। चुनाव के वक्त यही ठेकेदार नेताओ को फंडिंग करते हैं। जेएमएम की सरकार डीलर और ठेकेदारों की गठजोड़ सरकार है। चुनाव के वक्त दारू मुर्गा खिला पिला कर जनता से वोट लिया जाता है उसके बाद पूरे 5 साल जनताओ का हक मारा जाता है।
Tags
Chaibasa
CONSTRUCTION
ILLEGAL
JHARKHAND
Jhikpani
John Miron Munda
PASCHIMI SINGHBHUM
PUBLIC PROTEST
ROAD