मुसाबनी: नए थाना प्रभारी अनुज कुमार सिंह ने पदभार ग्रहण कर लिया है। केंद्रीय शांति समिति के सदस्यों व भाजपा के वरिष्ठ नेता दिनेश साव, ज़ुबैर सिद्दीकी, संजीवन पातर, झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता चौधरी उमेश सिंह, सपा के प्रदेश उपाध्यक्ष नसीम बक्श, गणेश प्रसाद, लक्ष्मण चंद्र बाग द्वारा उनके कार्यालय में जाकर उन्हें अंग वस्त्र उड़ाया गया एवं पुष्प कुछ देकर मुसाबनी के थाना प्रभारी बनने पर उनका स्वागत किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया एवं कहा कि मैं क्षेत्र में अमन शांति टाइम रखना का पूरा प्रयास करूंगा एवं जो भी जरूरतमंद मेरे पास आएगी पूरी ईमानदारी से उसकी समस्याओं का निदान किया जाएगा। वही केंद्रीय शांति समिति के सदस्य व भाजपा नेता दिनेश सामने उन्हें अस्वस्थ किया कि मुसाबनी के सभी लोग आपका पूरी तरह सहयोग करेंगे।