बहुभाषी शिक्षा पलाश कार्यक्रम का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण राजकीय बालिका उच्च विद्यालय और श्रद्धानंद बालिका मवि में आरंभ हुआ


चाईबासा/संतोष वर्मा: बहुभाषी शिक्षा पलाश कार्यक्रम का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण राजकीय बालिका उच्च विद्यालय और श्रद्धानंद बालिका मवि में आरंभ हुआ। प्रशिक्षण में मुख्य रूप से शिक्षण में कम्युनिकेशन गैप को पाटने के लिए लर्निंग आउटकम एक निर्धारित समय सीमा के अंदर प्राप्त करने का लक्ष्य रखने का गुर सिखाया जा है।

ज्ञात हो कि पहले चरण में चौदह सप्ताह का योजना पर काम किया गया था और अब पंद्रह से अट्ठाइस सप्ताह के योजना पर काम करने की बात कही जा रही है। 


प्रशिक्षण में जिले के कुल 305 विद्यालयों के शिक्षक- शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण बहुभाषी शिक्षा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।प्रशिक्षण के प्रथम दिन प्रशिक्षण की शुरुआत एपीओ कृष्णा सिंह की उपस्थिति में हुआ।

प्रशिक्षण में बतौर प्रशिक्षक सीमा सिंह, शिवांशु सिंह,राजेश सिंकू, दमयंती बिरुवा, बिनिता कुमारी गोप, देवीलाल पुरती,कमल लोचन प्रमाणिक, एहसान आलम,उषा कुमारी पान उपस्थित थे।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post