चाईबासा/संतोष वर्मा: सोमबार को अंचल कार्यालय के समक्ष एसीसी कंपनी से लीज प्रभावित आदिवासी जमीन मालिक धरना प्रदर्शन किया धरना प्रदर्शन का नेतृत्व जिला परिषद सदस्य जॉन मिरन मुंडा ने किया। जॉन मिरन मुंडा ने महामहिम राष्ट्रपति और महामहिम राज्यपाल झारखंड सरकार को अंचल अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा।
जॉन मिरन मुंडा ने पत्र के माध्यम से कहा एसीसी कंपनी प्रबंधन और राज्य सरकार दोनो ही जमीन मालिकों के हित में काम नहीं कर रही है। आज भी जमीन मालिक रोजी रोटी के लिये भटक रहे हैं लकड़ी दातुन पत्ता बेचना इनका मजबूरी बना हुआ है। जॉन मिरन मुंडा ने कहा कि वर्ष 2013-14 को विशेष विधानसभा समिति ने जमीन मालिकों को चिह्नित किया था लेकिन आज तक उस समिति का रिपोर्ट का अनुपाल नहीं किया जा रहा है।
हेमन्त सोरेन जेएमएम पार्टी का सरकार आदिवासी सरकार कहती है लेकिन आदिवासियों को आजतक एसीसी कंपनी में जमीन मालिकों को उनका हक नहीं दिला सका आज भी जमीन मालिक 11 हजार रुपए का ठेकेदार के पास काम करने को मजबूर हैं। एक समय था जब एसीसी कंपनी से चारों तरफ खुशहाली था लेकिन अब लुट शोषण दमन ही देखने को मिल रहा है। राज्य सरकार अगर जमीन मालिकों को उनका हक नहीं देता है तो बड़ा आंदोलन का तैयारी किया जायेगा।