चाईबासा: तीन बिहार रेजिमेंट, ग्वालियर से नायक सुबेदार पद से सेवानिवृत्त चोकरो कुदादा का चाईबासा पहुंचने पर ज्योति महिला समूह द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया


चाईबासा: भारतीय सैनिक के तीन बिहार रेजिमेंट, ग्वालियर से नायक सुबेदार पद से सेवानिवृत्त चोकरो कुदादा का चाईबासा पहुंचने पर मतकमहातु मुखिया जुलियाना देवगम की अगुवाई में ज्योति महिला समूह द्वारा गर्मजोशी से पारंपरिक तरीके से आरती उतार कर और फूल-माला पहनाकर स्वागत किया गया। सैनिक नायक सूबेदार चोकरो ने 24 वर्षों तक देश की सेवा किया।


मूल रूप से उलीजारी निवासी सैनिक का मतकमहातु स्थित उनके नवनिर्मित आवास तक कमारहातु के सामु देवगम,महेन्द्र देवगम,राज देवगम की सांस्कृतिक दल की नेतृत्व में मांदल-मृदंग की धुन पर महिला समूह ने सामूहिक नृत्य के साथ लाया गया। सेवानिवृत्त सैनिक चोकरो के साथ आए गंजिया निवासी सैनिक सोंगा आल्डा का भी स्वागत किया गया।


मौके पर मुखिया जुलियाना देवगम ने कहा कि सैनिक अपने परिवार से दूर रहकर हमारा अमन-चैन के लिए देश की सेवा करते हैं। देश की कठिन सेवा पूरा करने के बाद अपने समाज के परिवेश में लौटने पर इनका स्वागत करना हमारा कर्तव्य बनता है।

स्वागत कार्यक्रम में सैनिक की धर्मपत्नी जानकी कुदादा, सुरजा देवगम, अभय चंद्र देवगम, वीर सिंह गोप, शिमलन देवगम, सुमित्रा पाड़ेया, बालेमा देवगम, मरियम सिंकू, सविता बिरुवा समेत काफी संख्या में मुहल्ले के महिला-पुरूष एवं युवा मौजूद थे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post