चाईबासा/संतोष वर्मा: मंझारी प्रखंड के अंतर्गत निर्माणाधीन एकलव्य मॉडल स्कूल मंझारी में कार्यरत मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी भुगतान नहीं होने के मामले को लेकर श्रम अधीक्षक(केंद्रीय) पश्चिमी सिंहभूम को शिकायत करने के बाद भी न्यूनतम मजदूरी 526 रुपया भुगतान नहीं होने के मामले को लेकर मंझारी प्रखंड के जिला परिषद सदस्य माधव चंद्र कुंकल के नेतृत्व में मजदूरों ने विद्यालय के मुख्य गेट में धरना देकर काम को बंद करवा दिया।
माधव चंद्र कुंकल ने कहा कि गरीबों का शोषण खुलेआम किया जा रहा है लेकिन कोई विभागीय पदाधिकारी,विधायक सांसद गरीबों के ऊपर हो रहे शोषण पर आंख बंद किए हुए है।मजदूरों ने काम को बंद करने का निर्णय लिया जबतक कि मजदूरों को केंद्र सरकार के द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी 526 रुपया और मिस्त्री को 738 रूपया भुगतान नहीं हो जाता।
मौके पर बासुदेव गोप, बुर्जु बिरुवा, भोसेन सोरेन, विनोद गोप, फूलों देवी, सुकुमारी हांसदा, साधो सामड, मिथुन हांसदा, किश्टो बिरुवा, मानसिंह बिरुवा, जितेंद्र टुडू, शंकर बिरुवा आदि उपस्थित थे।