मनोहरपुर: घाघरा में खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल हुए विधायक जगत माझी


मनोहरपुर: सरस्वती पूजा के अवसर पर अभिनव समिति घाघरा की ओर से आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हुआ। समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मनोहरपुर के विधायक जगत माझी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में बच्चों से लेकर युवा एवं महिलाओं के लिए भी कई प्रतियोगिता आयोजित की गई। वहीं विजेताओं को विधायक के हाथों पुरस्कृत किया गया। 


विधायक ने दूसरे दिन का खेल का फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके साथ पूरे मैदान का भ्रमण कर ग्रामीणों का अभिवादन किया। इस मौके पर उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित किया। विधायक ने कहा खास अवसरों पर गांवों में आयोजित होने वाले कार्यक्रम हमारी संस्कृति का हिस्सा है।


इस आयोजन से आपसी मित्रता बढ़ती है और ग्रामीण प्रतिभाओं को प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। ग्रामीणों की मांग पर विधायक ने घोषणा कि घाघरा मैदान में पेयजल के लिए चापाकल गड़वाया जाएगा। वहीं मनोहरपुर प्रखंड कार्यालय के समीप से जोजोगुटु तक करीब 17 किमी सड़क को आरईओ से पीडब्ल्यूडी में परिवर्तित कर निर्माण कराया जाएगा।


इस अवसर पर जिप सदस्य जय प्रकाश महतो, मुखिया अशोक बांदा, पूर्व मुखिया संगीता सीमा बांदा, संतोष महतो, किशोर खलखो, मुरलीधर महतो, सुंदर लाल महतो, हेमचंद महतो, अमर महतो, सचिन महतो, रासबिहारी महतो समेत काफी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post