मनरेगा दिवस के अवसर पर आज पंचायत भवन बड़ागुंटिया, प्रखंड खूंटपानी के सभागार में मनरेगा दिवस मनाया गया

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं को हर एक क्षेत्र में संपन्न बनाने के लिए कार्यरत है क्योंकि जहां महिलाओं का सम्मान होता है, वह राज्य अवश्य आगे बढ़ता है


चाईबासा/संतोष वर्मा: 03 फरवरी से 08 फरवरी तक आयोजित मनरेगा दिवस के अवसर पर आज पंचायत भवन बड़ागुंटिया, प्रखंड खूंटपानी के सभागार में मनरेगा दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ग्रामीण विकास विभाग के सचिव के० श्रीनिवासन ने मुख्य रूप से शिरकत किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ सभी गणमान्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया ततपश्चात विभिन्न मनरेगा मेट और मनरेगा दीदीयों के द्वारा सचिव के समक्ष अपने अनुभव, कार्यप्रणाली, रोजगार सहित अन्य बिन्दु पर अपना अनुभव को साझा किया गया।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्रामीण विकास विभाग के सचिव के० श्रीनिवासन ने कहा कि आज के कार्यक्रम में सभी लोगों का उत्साह देखकर बहुत हर्ष महसूस हो रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं को हर एक क्षेत्र में संपन्न बनाने के लिए कार्यरत है क्योंकि जहां महिलाओं का सम्मान होता है, वह राज्य अवश्य आगे बढ़ता है। उन्होंने बताया कि नरेगा मेट के द्वारा साझा किया गया जानकारी से पता चलता है, कि आधुनिक तकनीक का प्रयोग करते हुए खेती किया जा रहा है जिसमें जमीन की गुणवत्ता, उर्वरक क्षमता, जमीन का समतलीकरण ऊंचाई नीचे पानी ठहराव की व्यवस्था का भी विशेष रूप से ख्याल रखा जा रहा है।



सचिव मोहदय ने कहा कि एक महिला रोजगार करती है तो परिवार आगे बढ़ता है परिवार से टोला, मोहल्ला, गांव, पंचायत से होकर एक राज्य और देश आगे बढ़ता है। यहाँ पर मनेरगा पर किए जा रहे बेहतर कार्य को पूरा राज्य स्तर पर पहुंचने का कार्य किया जाएगा। सचिव महोदय ने कहा कि पश्चिम सिंहभूम जिला सभी प्रकार के स्रोत से परिपूर्ण है हमें उच्चतम खेती, दूध उत्पादन में वृद्धि, मत्स्य पालन, बकरी पालन सहित अन्य स्रोत को और अधिक विकसित कर रोजगार के नए-नए और बेहतर आयाम खोजना चाहिए। कार्यक्रम में मनरेगा के तहत 100 दिन का रोजगार प्राप्त करने वाले मनरेगा श्रमिकों को तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले मनरेगा मेट को प्रशक्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया।



कार्यक्रम के उपरांत सचिव महोदय के द्वारा खूंँटपानी प्रखंड के ग्राम पुटिदा में जेएसएलपीएस के सामंजस्य से 25 डी० जमीन पर सुक्ष्म टिपक सिंचाई की खेती और 10 एकड़ जमीन पर मनरेगा पार्क का अवलोकन किया गया जिसमें आम बागवानी, इंटरक्रॉपिंग फसल, दीदी-वाड़ी, नाडेप, दीदी बगिया का अंतर्गत पौधों का नर्सरी , बकरी शेड, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन मिशन एवं अन्य योजनाओं को देखा गया और मौके पर लाभुकों से संवाद कर उचित दिशा-निर्देश दिया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, नजारत उप समाहर्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी खूँटपानी, प्रमुख, संबंधित पंचायत के मुखिया, सहित अन्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post