ग्रामीणों ने बताया कि मृतक कुछ दिनों से बेरोजगारी और पैसे की तंगी से मानसिक तनाव में था....
चाईबासा/संतोष वर्मा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के राजाबासा गांव में एक व्यक्ति के द्वारा आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आई है। गांव से प्राप्त सूचना के मुताबित मंगलवार को राजाबासा गांव निवासी थोते सोए अपने गांव से एक किलोमीटर दूर एक पेड़ में फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिनों से बेरोजगारी और पैसे की तंगी से मानसिक तनाव में था।
मंगलवार को नशे में धुत थोते सोए ने आत्महत्या कर लिया। इसकी सूचना जगन्नाथपुर थाने को दिया गया। सूचना पते ही थाना प्रभारी संजय कुमार ने आपने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव को पेड़ से उतरा। जिसके बाद घरवाले और ग्रामीणों ने शव को पोस्मार्टम करने से इनकार किया। शव को पुलिस को ले जाने नहीं दिया जरहा है। खबर लिखे जाने तक पुलिस ग्रामीणों को शव का पोस्टमार्टम के लिए समझने में लगे हुए है।
बता दे कि थोते सोए के 7 बच्चे है जिसमें दो बेटा और 5 बेटी है।