Musabani: रामनवमी को लेकर गिरीशडांगा में अखाड़ा की हुई बैठक; आकाश कुशवाहा बने अध्यक्ष


मुसाबनी: गिरीशडांगा हनुमान मंदिर में राम नवमी को लेकर स्थानीय लोगों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता भोलानाथ कालिन्दी ने किया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धुमधाम के साथ रामनवमी मनाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। इसके सफल आयोजन के लिए रामनवमी अखाड़ा कमेटी का गठन किया गया। 

जिसमे संरक्षक शंकर कालिन्दी, भरत चन्द्र भकत, प्रधान सोरेन अध्यक्ष आकाश कुशवाहा, उपाध्यक्ष संजय पातर, कार्तिक बेलदार, सचिव चौधरी उमेश सिंह, सह सचिव बबलु सिंह, सुबराज कालिंदी, भरत अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दिकू कालिन्दी, सक्रिय सदस्य दीपक पातर, अश्विनी पातर, अमित बेलदार, अजीत सरदार, प्रभात चक्रवर्ती, बासु कालिन्दी, सोनू पातर, अर्जुन मुंडा, बादल मूण्डा, अशोक कालिन्दी, अमन कालिन्दी, अमानत कालिन्दी, मंगल कालिन्दी, नित्या कालिन्दी, राजीव पातर, सेनापति कालिन्दी, रविन्द्र साह, रोशन सिंह, कृष्णा कालिन्दी, मानस महतो आदि शामिल हैं।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post