Chaibasa: गर्मी में पेयजलापूर्ती की समस्या से निपटने के लिए उपायुक्त नें किया खाखा तैयार, सबंधित विभाग के पदाधिकारियों से की बैठक

जल्द करें खराब चापाकलों का मरम्मत

जिलेभर में विभिन्न वजहों से कुल 2167 बंद चापाकल की सूची तैयार की गई


चाईबासा/संतोष वर्मा: ग्रीष्म ऋतु के मद्देनजर पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत बंद चापाकल की मरम्मती कर जनमानस को पेयजल उपलब्ध करवाने के निमित्त समाहरणालय स्थित प्रकोष्ठ में जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता एवं उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, कार्यपालक अभियंता- पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल चाईबासा व चक्रधरपुर की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया। विदित रहे कि उपायुक्त के निर्देशानुसार दोनों पेयजल प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता के देखरेख में सभी चापाकलों का भौतिक सत्यापन करवाया गया। इस दौरान जिलेभर में विभिन्न वजहों से कुल 2167 बंद चापाकल की सूची तैयार की गई। 

आज के बैठक में उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि जिला वासियों को गर्मी के दिनों में पेयजल की सुविधा उपलब्ध रहे, इस हेतु डीएमएफटी मद से सभी बंद चापाकल की मरम्मती करवाने की योजना को स्वीकृति प्रदान की गई है। साथ ही चाईबासा एवं चक्रधरपुर पेयजल प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया गया है कि चापाकल मरमती के उपरांत चापाकल को विशेष रंग से चिन्हित किया जाए, ताकि क्षेत्र भ्रमण के दौरान यह सुनिश्चित किया जा सके कि चापाकल की मरम्मती करवाई गई है। इसके अलावा चापाकल मरमती कार्य का सतत अनुश्रवण हेतु जिला स्तर पर भी विशेष टास्क फोर्स का गठन किया जा रहा है।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post