न्यूज़ डेस्क: झारखंड के दिशोम गुरु, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड आंदोलन के अग्रणी नेता शिबू सोरेन के निधन पर पूरे राज्य में शोक की लहर है। झारखंड सरकार ने उनके सम्मान में तीन दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की है।
दिशोम गुरू शिबू सोरेन के निधन के बाद राज्य सरकार ने बड़ा निर्णय लेते हुए तीन दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की है। इस दौरान सभी सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और कोई भी सरकारी आयोजन नहीं किया जाएगा।
सरकारी आदेश के अनुसार, 4 और 5 अगस्त को राज्य के सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। वहीं, सभी शैक्षणिक संस्थान, बोर्ड व निगम कार्यालयों में भी सामान्य कार्य नहीं होंगे।
शिबू सोरेन झारखंड की राजनीति के वो स्तंभ रहे हैं जिन्होंने आदिवासी समाज की आवाज को राष्ट्रीय मंच तक पहुंचाया। उनके निधन से पूरे झारखंड में शोक की लहर दौड़ गई है।