Chaibasa: हेमचंद्र दास बने जिला प्रवक्ता, 18 मार्च को पान गुरु स्व मुकुंदराम तांती जी की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का होगा आयोजन

- हेमचंद्र दास बने झारखंड प्रदेश पान तांती - स्वाँसी कल्याण समिति के जिला प्रवक्ता


चाईबासा: झारखंड प्रदेश पान तांती- स्वाँसी कल्याण समिति के द्वारा आवश्यक बैठक कर निर्णय लिया गया की समिति की बातों को रखने के लिए एक प्रवक्ता की आवश्यकता को देखते हुए जिला सचिव शंकर पान ने हेमचंद्र दास (मदन दास) को जिला प्रवक्ता पद पर नियुक्ति का प्रस्ताव समिति के समक्ष रखा। जिसे जिला अध्यक्ष इस्माइल सिंह दास एवं उपस्थित सभी सदस्यों ने अपनी सहमति देकर ध्वनि मत से पारित कर दिया। जिस पर झारखण्ड प्रदेश पान तांती- स्वाँसी कल्याण समिति के प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष चंद्रशेखर दास ने मदन दास को माला पहनाकर सम्मानित करते हुए नियुक्ति पत्र सौंपा।

बैठक में आगामी 18 मार्च को होने वाले पान गुरु स्व मुकुंदराम तांती जी की पुण्यतिथि पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन करने का भी प्रस्ताव जिला अध्यक्ष इस्माइल सिंह दास के द्वारा रखा गया जिसे उपस्थित सभी सदस्यों ने एक स्वर में अपनी सहमति जताते हुए पारित कर दिया। इसके लिए की जानेवाली तैयारियों पर भी चर्चा की गई। इस बैठक में जिला संरक्षक राहुल दास एवं जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष शैलेंद्र पान ने झारखण्ड प्रदेश पान तांती स्वाँसी कल्याण समिति के संगठन विस्तार के लिए की जानेवाली तैयारियों एवं कार्यों पर चर्चा की गई।

बैठक में मुख्य रूप से झारखण्ड प्रदेश पान तांती स्वाँसी कल्याण समिति के प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष चंद्रशेखर दास, जिला अध्यक्ष इस्माइल सिंह दास, सचिव शंकर पान, संरक्षक राहुल दास, कोषाध्यक्ष देव कुमार दास, सह सचिव मुन्ना दास, उपाध्यक्ष दुर्योधन पान, जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष शैलेंद्र पान, संगठन सचिव कृपासिंधु पान, नवनियुक्त जिला प्रवक्ता मदन दास, सक्रिय सदस्य देवेंद्र पान एवं नंदन पान के साथ समाज के लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post