प्रधानमंत्री मोदी ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन को दी भावभीनी श्रद्धांजलि, परिजनों से मिलकर जताई संवेदना


न्यूज डेस्क: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी को आज देशभर से श्रद्धांजलि दी जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और दुख की इस घड़ी में शोकसंतप्त परिजनों से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।



प्रधानमंत्री ने शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनका पूरा जीवन जनजातीय समाज के कल्याण के लिए समर्पित रहा। उन्होंने आदिवासी अधिकारों के लिए जो संघर्ष किया, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा।



राजनीति में आदर्श, समाज के प्रति समर्पण और जनजातीय हितों की आवाज बनकर उभरे शिबू सोरेन जी को देश सदैव याद रखेगा। झारखंड के इस सपूत को भावभीनी श्रद्धांजलि।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post