विधायक नें कहा ऐसा घटना झारखंड में पहली बार हुई है, परिजनों से भी आग्रह किया की अपने अपने बच्चों पर ध्यान दें ताकी दुबारा ऐसी दर्दनाक घटना ना हो
चाईबासा/संतोष वर्मा: पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत जगन्नाथपुर अंचल क्षेत्र के गितिलिपी गांव के रामोसाई टोला में पुआल के ढेर में अचानक आग लगने की वजह से समीप खेल रहे चार बच्चों (तीन लड़का एक लड़की) की दुखद मृत्यु की सूचना पर जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी के निर्देशानुसार अपर उपायुक्त, स्थानीय जगन्नाथपुर अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित कराते हुए बच्चों के पार्थिव शरीर को बाहर निकल गया।
इसके उपरांत जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु, जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी व पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर शोकाकुल परिवारों से वार्ता कर सहानुभूति व्यक्त किया गया और तत्काल राहत हेतु अग्रिम अनुग्रह अनुदान राशि एक-एक लाख रुपए का चेक पीड़ित परिवार को सौंपा गया।
Tags
BREAKING
Chaibasa
DC Office - Chaibasa
DEATHS
FIRE
Jagannathpur
JHARKHAND
MLA - Sonaram Sinku
PASCHIMI SINGHBHUM