पथ प्रमंडल मनोहरपुर के कार्यपालक अभियंता सुरेश कुमार सुमन एवं चपरासी बने नाजीर संजय कुमार की सम्पती का जांच क्यों नहीं हो रही, कहां फंसा है जांच का फाइल, ACB से जांच कराने की है मांग

 पथ प्रमंडल मनोहरपुर के कार्यपालक अभियंता सुरेश कुमार सुमन एवं चपरासी बने नाजीर संजय कुमार की सम्पती का जांच क्यों नहीं हो रही, कहां फंसा है जांच का फाइल, ACB से जांच कराने की है मांग 











पथ प्रमंडल मनोहरपुर के कार्यपालक अभियंता इतना मेहरबान क्यों चपरासी आज कार्यपालक अभियंता के कृपा से लिए हुआ है 'नाजीर' का प्रभार

कार्यपालक अभियंता सुरेश कुमार सुमन व नाजीर संजय कुमार पर लगे कई गंभीर आरोप, संवेदकों से माओवादी के लिए लेवीवसूलने तथा पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव का कमिशन वसुलने का भी लगा है आरोप











जगन्नाथपुर जिला परिषद सदस्य मान सिंह तिरिया नें पीएम, केंद्रीय गृहमंत्री, मुख्यमंत्री व आयुक्त तथा उपायुक्त को सौंपा शिकायत पत्र व जांच की की मांग,बित गये चार माह

कहा जांच नहीं करवाया गया तो एक दिवसीय संकेतिक धरना प्रदर्शन तथा मा० उच्च न्यायालय से सड़क घोटाला एवं उनकी सम्पत्ति की जांच करवाने की किया माँगः जीप सदस्य

संतोष वर्मा

चाईबासा: चार माह पूर्व पथ प्रमंडल मनोहरपुर के कार्यपालक अभियंता सुमन कुमार सुमन व नाजिर संजय कुमार के विरूद्व भ्रष्टाचार को लेकर उपायुक्त से लिखित शिकायत देकर जांच कराने की मांग को लेकर  पत्र सौंपा था.लेकिन शिकायत करने के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई.वहीं जिप सदस्य नें कहा लड़ाई आगे भी जारी रहेगा और जांच हर हाल में होगी. वहीं जगन्नाथपुर जिला परिषद सदस्य मानसिंह तिरिया नें पश्चिमी सिंहभूम जिले के पथ प्रमंडल मनोहरपुर के कार्यपालक अभियंता सुरेश कुमार सुमन व नाजीर संजय कुमार की सम्पती का जांच कराने की मांग भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो एसीबी से किया है.साथ ही कई गंभीर आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री,गृहमंत्री, मुख्यमंत्री, कोलहान प्रमंडलिय आयुक्त व उपायुक्त को शिकायत पत्र सौंपते हुए  जांच कराने की मांग किया है.साथ ही यह भी कहा है की यदी जांच नहीं हुई तो एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन करने तथा उच्चन्यालय से जांच कराने की मांग किया जायेगा.मैं मानसिंह तिरिया, जिला परिषद सदस्य, जगन्नाथपुर (प० सिंहभूम) हूँ। पथ प्रमंडल मनोहरपुर के कार्यपालक अभियंता सुरेश कुमार सुमन के द्वारा वर्तमान में मनोहरपुर (प० सिहंभूम) के मुख्यालय में पदस्थापित रहने वाला है। वे देवघर में रहकर अपने प्रिये पात्र संजय कुमार नाजीर के साथ मिलकर लुट का राज कायम किये हुए है। सबसे दुखद बात है कि ठेकेदारों से अपना कमीशन काम पुरा होने से पहले ही कमीशन ले लेते है एवं सुनील कुमार प्रधान सचिन पथ प्रमंडल विभाग का भी कमीशन वसूलते है।


ठेकेदारों का भ्रष्टाचार का स्थिति यह है कि पूरे कोल्हान प्रमंडल और खास तौर पर प० सिंहभूम के मनोहरपुर प्रमंडल का सारा सड़क का गुणवता को देखा जाए। इनके क्षेत्र के सारे जुनियर इंजीनियर एवं सहायक अभियंता को भय दिखा कर MB बुक साइन करवाते है यदी अगर कोई सहायक अभियंता सड़क के गुणवता पर सवाल उठाता है तो उसका ट्रान्सफर करवा देते है। यह सभी काम अपने देवघर स्थित आलीशन मकान एवं मार्केट कम्प्लेक्स में बैठकर करते है। संजय कुमार नाजीर के द्वारा माओवादी संगठन को कमीशन देने एवं ठेकेदारों को भय दिखा कर उनका लेवी वसूलने का भी मुख्य धंधा है।मनोहरपुर प्रमंडल में दूसरा भय रहता है कि कोई बाबु मुँह नहीं खोलता क्योंकि प्रयोगशाला में कार्यारत चतुर्थ वर्गीय स्तर का प्रयोगशाला में शीशी बोतल धोने वाला संजय कुमार छाया कार्यपालक अभियंता के रूप में काम करना, कार्यपालक अभियंता सुरेश कुमार सुमन का पैसा वसूलना, सुनील कुमार प्रधान सचिव का पैसा वसूलना सभी पैसा को देवघर कार्यपालक अभियंता के आवास पर पहुंचना उनका काम है। 

संजय मनोहरपुर के बड़ा बाबु को कहते है कि आपका काम हाजिरी बनाना भर है। इनका पटना में होटल, जमीन का कारोबार अपने पत्नी एवं भाई के नाम से चलता है। मनोहरपुर का यह चपरासी आज कार्यपालक अभियंता के कृपा से 'नाजीर' का प्रभार भी लिये हुए है। इसलिए नाजीर संजय कुमार एवं कार्यपालक अभियंता सुरेश कुमार सुमन की सम्पत्ति की जांच भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों से करवाने तथा उनके कार्यलाय में बन रहें सभी सड़क, पल-पुलिया की जांच दूसरे विभाग के मुख्य अभियंता से कमिटी बनवाकर करने की मांग करते है।

अगर इन दोनों का जांच नहीं करवाया गया तो एक दिवसीय संकेतिक धरना प्रदर्शन तथा मा० उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर सड़क घोटाला एवं उनकी सम्पत्ति की जांच करवाने की माँग करेगें।वहीं प्रधानमंत्री, गृहमंत्री भारत सरकार, मुख्यमंत्री झारखण्ड सरकार, आयुक्त, कोल्हान प्रमंडल, व उपायुक्त, प. सिंहभूम, चाईबासा को दिया गया मांग पत्र.

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post