सरायकेला: गम्हरिया न्यू कॉलोनी के निकट केक एंड को बेकरी का उद्घाटन करने झारखंड मुक्ति मोर्चा के युवा नेता सनी सिंह पहुंचे। जहां पूरे विधि विधान के साथ उनका स्वागत किया गया, तत्पश्चात बेकरी के मालीक आलोक सिंह एवं अन्य लोगों के साथ झामुमो नेता ने रिबन काटकर बेकरी का उद्घाटन किया।
मौके पर उन्होंने कहा की बेकरी में चीजें शुद्ध हो एवं क्वालिटी पर विश्वास सबसे ज्यादा आवश्यक है। वहीं उन्होंने कहा है कि सभी धर्म संप्रदाय के लोग अब केक कटिंग सेरेमनी में विश्वास रखते हैं केक को लेकर कहीं गई उनकी बातें राजनीति का रूप ले रही है।