Musabani: एसबीआई ने वितीय साक्षरता शिविर में महिलाओं को किया जागरूक


मुसाबनी: भारतीय रिज़र्व बैंक के निर्देश पर चलाए जा रहे वित्तीय साक्षरता सप्ताह के तहत गुरुवार को भारतीय स्टेट बैंक मुसाबनी शाखा में स्वयं सहायता समूह एवं आजीविका सखी मंडल की महिलाओं के लिए महिला समृद्धि शिविर का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य प्रबंधक अजय कुमार द्वारा सभी आजीविका सखी मंडल की महिलाओं को वित्तीय साक्षरता से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारी दी गई ।

महिलाओं को बैंक से जोड़कर अधिक से अधिक लाभान्वित होने की उन्होंने अपील की। इसके लिए उन्होंने महिलाओं को जागरुक किया।भारतीय स्टेट बैंक शाखा मुसाबनी के मुख्य प्रबंधक अजय कुमार ने वित्तीय साक्षरता शिविर में महिलाओं को वित्तीय साक्षरता-समृद्ध नारी के बारे में महिलाओं को विस्तारपूर्वक जानकारी दी। बताया कि आमदनी के अनुसार कैसे बचत करना है, कैसे छोटा-छोटा व्यापार करना है। साथ ही सही तरीके से कैसे खर्च करना है।

इस दौरान प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा व अटल पेंशन योजना के बारे में जानकारी दी गयी। बताया कि मोबाइल में बहुत फ्रॉड कॉल आते हैं, इससे भी बचना है। ओटीपी किसी को शेयर नहीं करें आदि की जानकारी दी गयी।भारतीय स्टेट बैंक के विभिन्न प्रोडक्ट के बारे में महिलाओं को जागरूक किया गया एवं बैंक से जुड़कर अपने समूह को समृद्ध बनाने का उन्होंने आह्वान किया। इस मौके पर जेएसएलपीएस के प्राण गोपाल मंडल भी अपने विकास विचार रखें। बैंक की बचत योजनाओं, साइबर ठगी से बचाव के तरीक़ों को बताया गया।

वित्तीय साक्षरता शिविर में मां सरस्वती आजीविका सखी मंडल धोबानी, मां गंगा सखी मंडल मेड़िया, गुलाची बहा सखी मंडल धोबनी, ओम साईं सखी मंडल धोबानी ,जाहेर आयो, चिरगाल सखी मंडल की महिलाएं सहित सिनगो मार्डी, रुई टुडू, गौरी टुडू,बसंती मार्डी, यमुना मार्डी, फूलो मुंडा, काली मार्डी,अमित साव सहित कई महिलाएं मौजूद थी ।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post