जॉन मिरन मुंडा ने कहा कि जिला परिषद की सामान्य बैठक में पेय समस्या पर मामला को उठाया गया था जिसपर कार्यपालक अधिकारी ने आश्वासन दिया था कि एक सप्ताह के भीतर सभी चापा कल का मरम्मती किया जायेगा लेकिन 15 दिन से ज्यादा समय बीत गया है लेकिन अभी तक खराब चापाकल का मरम्मती नहीं हो रहा है ग्रामीण काफी परेशान हैं
जॉन मिरन मुंडा ने कहा कि पेयजल के लिए सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर रही है जल मीनार खराब है घर घर नल जल योजना फेल है योजना हाथी दांत के रूप में शोभा बढ़ा रहा है
तीनों जिला परिषद सदस्यों ने विभाग के कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए मामले को उच्च स्तरीय तक उठाने का काम किया जायेगा और बड़ा आंदोलन का तैयारी किया जायेगा
चाईबासा/संतोष वर्मा: गुरूवार को आदिवासी किसान मजदूर पार्टी के बैनर तले तीन जिला परिषद सदस्य ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में खराब चपाकल एवं जल मीनार का मरम्मती के लिए धरना प्रदर्शन किया गया। जॉन मिरन मुंडा ने कहा कि जिला परिषद की सामान्य बैठक में पेय समस्या पर मामला को उठाया गया था।
जिसपर कार्यपालक अधिकारी ने आश्वासन दिया था कि एक सप्ताह के भीतर सभी चापा कल का मरम्मती किया जायेगा लेकिन 15 दिन से ज्यादा समय बीत गया है लेकिन अभी तक खराब चापाकल का मरम्मती नहीं हो रहा है ग्रामीण काफी परेशान हैं।
जॉन मिरन मुंडा ने कहा कि पेयजल के लिए सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर रही है जल मीनार खराब है घर घर नल जल योजना फेल है योजना हाथी दांत के रूप में शोभा बढ़ा रहा है। ग्रामीण इलाके में 80% लोग पेयजल के लिए परेशान हैं। अगर विभाग पेयजल समस्या को दूर नहीं करता है तो विभाग में लगातार तंबू गाड़ दिया जायेगा।
कार्यपालक पदाधिकारी धरना स्थल पर आकर ज्ञापन लिए और पेयजल समस्या को दूर करने के लिए हर संभव कोशिश करने का आश्वासन दिया। लेकिन इसी पर तीखी बहस हुआ और कार्यपालक अधिकारी अन्दर घूस गए इस पर तीनों जिला परिषद सदस्यों ने विभाग के कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए मामले को उच्च स्तरीय तक उठाने का काम किया जायेगा और बड़ा आंदोलन का तैयारी किया जायेगा।