Chaibasa: कारवां बस चालक की लापरवाही: शिक्षक सह समाजसेवी नीलमणि प्रधान को कुचलकर किया गंभीर रूप से घायल


चाईबासा/संतोष वर्मा: शिक्षक और समाजसेवी नीलमणि प्रधान उर्फ नील अभिमन्यु रविवार को चाईबासा बस स्टैंड पर एक भयावह दुर्घटना के शिकार हो गए। कारवां बस संख्या OD09G7577 ने उन्हें इरादतन अचानक बस को आगे बढ़ा कर दूसरी बस से सटाकर कुचल दिया जिससे नीलमणि प्रधान गंभीर रूप से घायल हो गए और उनके शरीर में हड्डियों के टूटने की आवाज तक उन्होंने स्वयं सुनी। नीलमणि प्रधान सुबह लगभग 11 बजे बड़ाजामदा के लिए चलने वाली सीटीजेन बस में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे। उनके एक पैर बस की सीढ़ी पर था और दूसरा पैर जमीन पर, तभी विपरीत दिशा से आई कारवां बस ने दूसरी बस से सटाकर नीलमणि प्रधान को कुचल दिया। जिससे वह दोनों बसों के बीच में फंस गए। 

नीलमणि प्रधान कुछ देर तक वहीं दबे रहे तत्पश्चात बस चालक ने रगड़कर बस को पीछे किया इन सबसे कंधे समेत रीढ़ में भी गंभीर चोटें आई। घटना के तुरंत बाद, चाईबासा के सामाजिक कार्यकर्ता त्रिशानु राय ने मौके पर मानवीय संवेदनाओं के आधार पर नीलमणि प्रधान की मदद की और उन्हें तात्कालिक रूप से सदर अस्पताल, चाईबासा पहुंचाया। हड्डी चिकित्सा विशेषज्ञ के नहीं रहने की स्थिति में नीलमणि प्रधान को सनराइज़ अस्पताल, चाईबासा में भर्ती किया गया, जहां पर प्रारंभिक इलाज तथा एक्स-रे होने के बाद प्रवीन अल्ट्रासाउंड एंड आई क्लीनिक में सीटी स्कैन किया गया। सीटी स्कैन से उनकी गंभीर चोटों की पुष्टि हुई। जिसमें उनके कंधे पर मल्टीप्ल फ्रैक्चर पाए गए। साथ ही रीढ़ की हड्डी में भी गंभीर चोटे आई है। 

इस हादसे के बाद नीलमणि प्रधान ने सदर थाना, चाईबासा में बस चालक एवं मालिक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है, ताकि उन्हें न्याय मिल सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।इस दुर्घटना ने स्थानीय लोगों के बीच गुस्से की लहर दौड़ा दी है, और प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की जा रही है।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post