आदिवासी किसान मजदूर पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय झींकपानी में हुई बैठक

 आदिवासी किसान मजदूर पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय झींकपानी में हुई बैठक 



जिला परिषद् सदस्य जॉन मिरन मुण्डा (केन्द्रीय अध्यक्ष) को झूठा केस में पांसा कर 10 साल का सजा पर जताया आपत्ति

Chaibasa ः रविवार के आदिवासी किसान मजदूर पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय झींकपानी में बैठक किया गया जिसमें कोल्हान के भिन्न प्रखण्डों से कार्यकर्ता समिल हुए बैठक में निर्णय लिया गया है कि जिला परिषद् सदस्य जॉन मिरन मुण्डा (केन्द्रीय अध्यक्ष) को झूठा केस में पांसा कर 10 साल का सजा पर आपत्ति, कोल्हान के विकास को लेकर जॉन मिरन मुंडा ने काफी संर्धष किए यहां तक की बड़े पुंजीपति टाटा, रुंगटा  एवं ACC से मजदूर किसानों के लिए लड़ाई लड़े और उनका लड़ाई रोकने के लिए पूंजीपति द्वारा झुठा केस लगा कर जेल भेजने का काम किया लेकिन जॉन मिरन मुंडा का आन्दोलन को नहीं रोक पाने से स्थानिए विधायक, पुंजीपति मिल कर लड़‌की का सहारा लेकर केस करता जिसका कोई ठोस सबुत पुष्टि नहीं हुआ जॉन मिरन मुण्डा ने रिंग रोड, वाईपास, ओबर ब्रिज एवं कुजू डेम जैसे आदिवासी विनास कारी योजना का विरोध किया जिससे जिला प्रशासर मे हाड़कम मच गया और उन्हें रोकने के लिए पुराना झूठा केस के सहारे जेल भेज दिया गया जिसका आदिवासी किसान मजदूर पार्टी के द्वारा आगामी दिनांक 13/08/2025 को गांधी  जी को  मालेअर्पण कर पुराना उपायुक्त चाईबासा के समक्ष धरना प्रदर्शन कर रिहाई एवं उचित जांच का मांग करेंगे एवं जनता के बीच जा  कर जनसमर्थन का मांग करेंगे


जेल से जोन मिरन मुंडा नें किसान मजदूर के नाम अपील


सभी साथियों को जोहार, मैं सरकार के झुठा केस और गवाही पर यहाँ के बड़े पूंजीपति टाटा, रुंगटा, ए०सी०सी० के गठ जोड़ से मजदूर किसानों के आवाज को दबाने के लिए 10 साल की सजा धागीडीह जेल में काट रहा हूँ यह खबर अखबारों में भी बड़ा-चढ़ा कर प्रकाशित किया गया ताकि मेरे राजनीतिक जीवन हमेशा के लिए खत्म किया जा सके। साथियों मैं मजदूर का बेटा हूँ और मजदूरों का दुख-दर्द को समझता हूँ, मैं पिछले 22 वर्षों से मजदूरों की आवाज को उठा रहा हूँ लेकिन यहाँ के पूँजीपति टाटा, रुंगटा, ए०सी०सी० ने मिलकर मेरे आवाज को दबाने के लिए हमेशा झूठा केस बनाकर जेल भेजने का काम किया है। जब मैं जिला परिषद बना तब से यहां के विधायक, मंत्री जी का नींद हराम हो चुका है और उन्हें आने वाले चुनाव में हार जाने का डर सता रहा है। इसलिए उन्होंने बलात्कार जैसे मामले में मुझे फंसाने के लिए सुमी सिंकु नामक महिला का इस्तेमाल किया गया है और मुझे फंसाया गया है। स्थानीय विधायक जी के द्वारा मुझे 2024 के विधानसभा में चुनाव लड़ने नहीं दिया गया जिसका उच्च न्यायालय में अपील दायर किया हूँ इस पर बहुत जल्द फैसला आने वाला है जिसमें मुझे झूठा गवाही पर 10 साल की सजा सुनाया गया। सुमी सिंकु, ग्राम-महुलडीहा, पिता-स्व० नाउरु सिंकु, थाना-जगन्नाथपुर की 28 वर्षीय महिला पैसा कमाने के लिए झूठा केस करने का काम करती है। वर्ष 2018 में सोमा कोड़ा वकील पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के भाई के खिलाफ भी बलात्कार का झूठा केस की थी और 60 हजार लेकर केस को वापस ले ली। मुझे फोन के माध्यम से संपर्क की थी जिसमें सुमी सिंकु ने कहा था 'हमको नहीं रखना एवं भरण-पोषण नहीं करने का दुखड़ा सुनाया एवं सोमा कोड़ा द्वारा जान से मारने की बात कही थी तब मैं सी०सी०ए० के आरोप में मनोहरपुर में रहता था जिसमें हम लोगों ने उसे पंचायत चुनाव 2022 के मुखिया चुनाव का उम्मीदवार भी बनाया और वह हार गई हार जाने के बाद चुनाव में खर्च हुए 2 लाख रुपया की माँग की, नहीं देने पर रेप केस में फंसाने की धमकी दी। उनके द्वारा स्थानीय विधायक का सहारा लेकर मनोहरपुर थाना में केस दर्ज किया गया और झूठी गवाही देकर मुझे 10 साल की झूठा सजा करवा दी क्योंकि मुझे न्यायालय पर पुरा भरोसा है। 2022 में प्रधान तिरिया, ग्राम-बड़ा महुलडीहा को भी बलात्कार के झूठा केस करवा कर 50 हजार रुपए की मांग की थी। 50 हजार रुपए नहीं देने पर प्रधान तिरिया को 3 साल से चाईबास जेल में बंद है। साथियों मैं झूठा केस में जेल में बंद हूँ लेकिन आप लोग से अनुरोध है कि सुमी सिंकु, ग्राम-बड़ा महुलडीहा, थाना-जगन्नाथपुर के बारे में पता लगाइए कि आरोप सही है या नहीं। यह महिला अगला किसको अपना शिकार बनाएगी। यह बड़ा सवाल है कि मुझे झूठे केस में सजा दिया गया है जिसका मुझे थोड़ा भी दुख नही है, क्योंकि कोल्हान नव उपनिवेश बन चुका है और बड़े पूंजीपतियों से विकास का हिसाब लेना आसान नहीं है इसलिए मुझे झूठे केसों में फंसाया गया, बदनाम किया गया, यह हम समझते हैं लेकिन मेरा लड़ाई पूंजीपतियों से हमेशा जारी रहेगा एवं किसान, मजदूरों के भूख और गरीबी को खत्म करने के लिए हमेशा आवाज उठाता रहूँगा।आप सभी मजदूर किसान साथियों से निवेदन है कि कोल्हानं के विकास करने हेतु हमारा पार्टी के जन-आन्दोलन को जारी रखें। आप सभी की दुआ और आर्शिवाद से जेल से रिहा जरुर हुँगा।



Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post