झामुमो केन्द्रीय समिति के निर्देश पर जिला संयोजक प्रमुख सोनाराम देवगम के नेतृत्व में प० सिंहभूम जिला संयोजक मंडली ने प० सिंहभूम जिला में चलाए जा रहे सदस्यता अभियान की प्रगति और गठित पंचायत/वार्ड समितियों के रिपोर्ट के साथ ही जिला अन्तर्गत सभी 18 प्रखंड और 02 नगर समिति के गठन हेतु नामों का अनुशंसा केंद्रीय कार्यालय, रांची को समर्पित किया
चाईबासा/संतोष वर्मा: झामुमो केन्द्रीय समिति के निर्देश पर जिला संयोजक प्रमुख सोनाराम देवगम के नेतृत्व में प० सिंहभूम जिला संयोजक मंडली ने प० सिंहभूम जिला में चलाए जा रहे सदस्यता अभियान की प्रगति और गठित पंचायत/वार्ड समितियों के रिपोर्ट के साथ ही जिला अन्तर्गत सभी 18 प्रखंड और 02 नगर समिति के गठन हेतु नामों का अनुशंसा केंद्रीय कार्यालय, रांची को समर्पित कर दिया है।
झामुमो केन्द्रीय समिति ने विगत 17 जनवरी 2025 को जिला संयोजक मंडली का गठन कर जिला संयोजक मंडली को 45 दिनों के अन्दर जिला में युद्धस्तर पर सदस्यता अभियान चलाने के साथ ही पंचायत/नगर समितियों का गठन/पुनर्गठन करने के उपरांत जिला अन्तर्गत सभी 18 प्रखंड और 02 नगर समिति के गठन हेतु नामों का अनुशंसा केंद्रीय कार्यालय को समर्पित करने का निर्देश दिया था जिसे जिला संयोजक मंडली ने निर्धारित समय सीमा के अन्दर पूरा करने का काम किया है।
केन्द्रीय कार्यालय में सांगठनिक रिपोर्ट एवं प्रखंड/नगर समितियों के गठन हेतु नामों का अनुशंसा समर्पित करने के क्रम में संयोजक प्रमुख सोनाराम देवगम के नेतृत्व में जिला संयोजक मंडली के सदस्यों ने माननीय मुख्यमंत्री सह पार्टी के केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हेमन्त सोरेन, केन्द्रीय महासचिव सह प्रवक्ता बिनोद पांडेय और केन्द्रीय महासचिव सह परिवहन एवं भू राजस्व मंत्री दीपक बिरुवा से शिष्टाचार भेंट किया जिसमें जिला संयोजक मंडली के सदस्य भुवनेश्वर महतो, राहुल आदित्य, इकबाल अहमद, सुभाष बनर्जी, दीपक कुमार प्रधान, दिनेश चन्द्र महतो, अभिषेक सिंकु, सोमवारी बहान्दा, विकास गुप्ता मौजूद थे।
निर्धारित समय सीमा पर केन्द्रीय समिति द्वारा दिए गए टास्क को पूरा कर लेने तथा इस कार्य के दौरान आपस में बेहतर तालमेल और समन्वय के साथ पूर्ण सहयोग देने के लिए संयोजक प्रमुख सोनाराम देवगम ने जिला संयोजक मंडली के सभी सदस्यों, प्रखंड/नगर संयोजक मंडली के सदस्यों, जिला में निवास करने वाले केन्द्रीय समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों तथा माननीय मंत्री दीपक बिरुवा, सांसद जोबा माझी, विधायक निरल पुरती, विधायक सुखराम उरांव, विधायक जगत माझी के साथ ही जिला के तमाम कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और सभी को इसके लिए धन्यवाद दिया।