चाईबासा/संतोष वर्मा: भारतीय राष्टीय कांग्रेस सत्तारुढ़ दल का उप मुख्य सचेतक बनाये गए जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सोनाराम सिंकु को. इस सबंध में गुरूवार को भारतीय राष्टीय कांग्रेस पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो के अनुशंसा पर जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु को सचेतक बनाया गया. बतादें की श्री सिंकु को उप मुख्य सचेतक बनाये जाने से राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त हो गया है.
श्री सिंकु को इससे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सरकार में टीएससी का सदस्य भी बनाया गया है. जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु कोलहान से भारतीय राष्टीय कांग्रेस पार्टी के एक मात्र विधायक दुसरी बार जीत कर विधानसभा पहूंचने वाले विधायक है और इन्होने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के पत्नी सह सिंहभूम की पूर्व सांसद को विधानसभा चुनाव में हराकर एक माशाल भी कायम किया है. श्री सिंकु को पार्टी की ओर से बड़ी जिम्मेदारी भी दी गई है.
वहीं श्री सिंकु नें कहा की हमें पार्टी के पूर्व राष्टीय अध्यक्ष सोनाया गांधी और पूर्व राष्टीय अध्यक्ष राहुल गांधी एवं राष्टीय अध्यक्ष श्री खड़गे व झारखंड प्रदेश के प्रभारी के राजू व प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद महतो नें जो सम्मान दिया है और पार्टी को कोलहान में मजबूत करने की जिम्मेदारी दी है उस पर खड़ा उतरना ही मेरी पहली प्राथमिकता है. क्षेत्र के विकास के साथ साथ पार्टी को मजबुत करना है. वैसे तो श्री सिंकु एक छोटे से कसबे जगन्नाथपुर प्रखंड के जितूगढ़ा गांव से आते है और एक किसान मजदुर का बेटा है जो गरिबी को काफी नजदीक से देखा है.