चाईबासा/संतोष वर्मा: पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दण्डाधिकारी -सह- उपायुक्त कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता एवं अपर उपायुक्त प्रवीण केरकेट्टा, सिविल सर्जन डॉ.सुशांतो माझी, सदर चाईबासा अनुमंडल पदाधिकारी संदीप अनुराग टोपनो, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती श्वेता भारती, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल सहित यूनिसेफ एवं सहयोगी संस्था के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में समाज कल्याण कार्यालय एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में संचालित स्वच्छ आंगनबाड़ी कार्यक्रम से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का शुभारंभ उपस्थित अतिथियों का स्वागत उपरांत दीप प्रज्वलित कर किया गया। उक्त कार्यशाला में स्वच्छ आंगनबाड़ी पुरस्कार से संबंधित विभिन्न घटकों एवं मानकों का आंगनबाड़ी स्तर पर कुशल संचालन से संबंधित अलग-अलग पहलुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। यूनिसेफ के सहयोग से पेयजल, स्वच्छता, स्वास्थ्य और जलवायु- संवेदनशील आंगनबाड़ी पुरस्कार उद्घाटन कार्यशाला को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि स्वच्छ आंगनबाड़ी कार्यक्रम के क्रियान्वयन से जमीन स्तर पर स्वच्छता एवं स्वास्थ्य से संबंधित घटकों का अनुपालन सुनिश्चित कर समाज को एक नई दिशा प्रदान किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि एक पंचायत में अवस्थित आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा बालक-बालिकाओं, गर्भवती एवं धात्री माताओं तक स्वच्छता व कुपोषण उपचार का संदेश पहुंचा जा सकता है। उपायुक्त ने अपने संबोधन में वास कार्यक्रम के महत्व को रेखांकित कर उपलब्ध संसाधन एवं साझा प्रयासों से आंगनबाड़ी केंद्रों की सुधार योजना बनाने की प्रतिबद्धता जताई। कार्यशाला में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी के द्वारा माता और बच्चों के लिए वास कार्यक्रम के महत्व तथा इसके माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्रों में सुधार से संबंधित बातों को रखा गया।
वास अधिकारी-युनिसेफ डॉ.लक्ष्मी रंजन सक्सेना के द्वारा वास कार्यक्रम के विभिन्न घटकों और स्वच्छ आंगनवाड़ी पुरस्कार के पहल पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। पोषण अधिकारी-यूनिसेफ डॉ.दिगंबर शर्मा के द्वारा सक्षम आंगनवाड़ी और वास कार्यक्रम का स्वास्थ्य व पोषण के क्षेत्र में योगदान से संबंधित बातों को रखा गया। कार्यशाला में बताया गया कि दूसरे चरण के तहत प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जाना है और मई माह तक वाश का आकलन पूरा कर आंगनबाड़ी केंद्र का स्टार रेटिंग किया जाएगा।