Chaibasa: अंतर जिला महिला सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता, 24-25; पश्चिमी सिंहभूम और राँची के बीच खिताबी भिड़ंत कल



चाईबासा: झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंतर जिला महिला सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता के फाईनल में कल गत वर्ष की उपविजेता टीम राँची का मुकाबला मेजबान पश्चिमी सिंहभूम से होगा। चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए।

इस प्रतियोगिता के सुपर डिवीजन मुकाबले में पश्चिमी सिंहभूम ने बोकारो एवं जमशेदपुर को पराजित कर फाईनल में जगह बनाई है वहीं राँची के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए सुपर डिवीजन के दूसरे मुकाबले में राँची ने गत वर्ष की चैंपियन टीम सिमडेगा एवं धनबाद को पराजित कर फाईनल में प्रवेश किया है। 50-50 ओवर के खेले जाने वाले फाईनल मैच का प्रारंभ प्रातः 9:00 बजे से होगा जबकि पुरस्कार वितरण समारोह अपराह्न 4:00 बजे निर्धारित है। 

फाईनल मैच में पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष शेखर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहकर विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरस्कृत करेंगे। इस प्रतियोगिता में विजेता टीम को ट्राफी के साथ-साथ 80000/- रुपये जबकि उपविजेता टीम को ट्राफी के साथ 60000/- रुपये का चेक प्रदान किया जाएगा।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post