Chaibasa: किन्नरों नें चाईबासा में पहली बार डीसी ऑफिस और रूंगटा जैसी कंपनी में नौकरी देने की की मांग

चाईबासा में पहली बार किन्नर समुदाय का ऐतिहासिक कदम: नौकरी, सम्मान और समानता की बुलंद आवाज

उन्होंने कहा, “हम केवल दया नहीं, बल्कि समान अवसर चाहते हैं”




चाईबासा: कोल्हान प्रमंडल के चाईबासा शहर में पहली बार गुरुवार को इतिहास रचते हुए पहली बार किन्नर समुदाय द्वारा भव्य प्राइड मार्च का आयोजन किया गया। इस अनूठे और साहसिक कदम में पश्चिमी सिंहभूम सहित आसपास के जिलों से आए किन्नर प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

यह मार्च केवल एक जुलूस नहीं, बल्कि समाज में गरिमा, समानता और अधिकारों की मांग को लेकर उठाई गई एक सशक्त आवाज थी। प्राइड मार्च के दौरान किन्नर समुदाय ने सरकार से आग्रह किया कि उन्हें विभिन्न सरकारी विभागों में आरक्षण दिया जाए ताकि वे भी समाज की मुख्यधारा में शामिल हो सकें। 

प्रतिनिधि कमली ने कहा कि कॉरपोरेट संस्थानों को भी किन्नरों के लिए रोजगार के दरवाजे खोलने चाहिए। उन्होंने कहा, “हम केवल दया नहीं, बल्कि समान अवसर चाहते हैं”। मार्च के दौरान किन्नरों ने हाथों में तख्तियां लेकर और नारे लगाकर अपने अधिकारों की मांग को खुलेआम सामने रखा। “सम्मान चाहिए, भीख नहीं”, “हम भी इंसान हैं, हमें भी अधिकार दो” जैसे नारों ने पूरे वातावरण को आंदोलित कर दिया। 

उनका यह प्रयास समाज में फैली असमानता और भेदभाव के खिलाफ एक चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है।यह आयोजन किन्नर समुदाय के लिए एक नए युग की शुरुआत माना जा रहा है। पहली बार इतने बड़े स्तर पर उन्होंने संगठित होकर समाज के समक्ष अपनी स्थिति स्पष्ट की और गरिमा के साथ जीने का अधिकार मांगा। 

चाईबासा का यह प्राइड मार्च आने वाले समय में अन्य जिलों और राज्यों के लिए भी प्रेरणा बन सकता है। इस पहल ने यह स्पष्ट कर दिया है कि किन्नर समुदाय अब चुप नहीं बैठेगा – वे अपने हक के लिए संगठित हैं, सजग हैं और संघर्ष के लिए तैयार हैं।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post