Chaibasa: सोनुवा में सांसद और विधायक ने ग्रामीण सड़क निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

ग्रामीणों की निगरानी में गुणवत्तापूर्ण हो सड़क का निर्माण: MP जोबा माझी

चुनाव में किये हर वादे को करेंगे पूरा: MLA जगत माझी




चाईबासा: सांसद जोबा माझी और विधायक जगत माझी ने शुक्रवार को सोनुवा में ग्रामीण सड़क का शिलान्यास किया। यह सड़क मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत सोनुवा कुइड़ा पथ से रेंगालबेड़ा तक 02.55 किमी पथ का निर्माण लगभग पौने चार करोड़ रुपये की लागत से की जाएगी।

शिलान्यास के पश्चात रेंगालबेड़ा गांव में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सांसद जोबा माझी ने कहा यहां सड़क निर्माण की मांग ग्रामीणों की काफी पुरानी थी। पूरा गांव टापू के समान हैं। ग्रामीणों की जरूरत को देखते हुए सड़क निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई हैं। कहा कि सड़क का निर्माण गुणवत्तापूर्ण होनी चाहिए, किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हो इसकी निगरानी ग्रामीण करें। वहीं विधायक जगत माझी ने कहा रेंगालबेड़ा गांव में सड़क नहीं होने के कारण ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी होती थी। लेकिन अब यहां के लोग आवागमन में अच्छी सड़क का उपयोग करेंगे। 

विधायक ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि चुनाव के दौरान किये सभी वादों को पूरा करेंगे। शिलान्यास कार्यक्रम में काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी। सड़क निर्माण की खबर से पूरा गांव खुश नजर आया। इससे पूर्व शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे सांसद और विधायक का ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों और नृत्य के साथ स्वागत किया। 

मौके पर पूर्व मुखिया फूलचंद जामुदा, अमित अंगरिया, आरईओ के कनीय अभियंता पप्पू कुमार, उदय सिंह पूर्ति, राहुल पूर्ति, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सागर महतो, संजय जामुदा, प्रेम पूर्ति, किशोर दास, विजय जोंकों, दीपक माझी, सारंगधर महतो आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post