आदिवासी उरांव समाज संघ के प्रतिनिधि मंडल ने किया डॉ०रामेश्वर उरांव से शिष्टाचार मुलाकात
समाजिक की एकजुटता एवं सहयोग की भावना को देखकर काफी प्रसन्नता हो रही है : डॉ० रामेश्वर उरांव
संतोष वर्मा
Chaibasa : आदिवासी उरांव समाज संघ के पदाधिकारीयों का एक प्रतिनिधि मंडल ने लोहदगा के विधायक सह पूर्व वित्त मंत्री , झारखंड सरकार डॉ० रामेश्वर उरांव के चाईबासा आगमन पर शनिवार देर रात को परिसदन में शिष्टाचार मुलाकात किया तथा पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया। प्रतिनिधि मंडल ने समाजहित के कई मुद्दों पर चर्चा किया तथा संघ के द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों तथा समाजहित में किए जा रहे कार्यों की भी विस्तृत जानकारी साझा किया , जिसे सुनकर उन्होंने आदिवासी उरांव समाज संघ का मुक्त कंठ से भूरी-भूरी प्रशंसा किया तथा शुभकामनाएं व बधाई दिया ।डॉ० रामेश्वर उरांव ने प्रतिनिधि मंडल को संबोधित करते हुए कहा कि हम आदिवासियों का स्वाभाव सरल एवं सहृदय होते है। प्रकृति एवं संस्कृति से हमारा गहरा नाता है, हमारी संस्कृति में झलकती सरलता एवं सहज स्वभाव ही हमारी पहचान है। आज भी हम अपने पूर्वजों के बताए मार्गों पर चलकर समाज के विकास को प्रतिबद्ध है, तथा अपनी संस्कृति को अक्षुण बनाए रखे है, और यही हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है। यहाँ समाज की एकजुटता एवं सहयोग की भावना को देखकर काफी प्रसन्नता हो रही है। मौके पर आदिवासी उरांव समाज संघ के अध्यक्ष संचू तिर्की , सचिव अनिल लकड़ा , उप सचिव लालू कुजूर , राजकमल लकड़ा, गणेश कच्छप,पंकज खलखो,बिष्णु मिंज, भरत खलखो,संजय नीमा,सौरव मिंज के अलावे कांग्रेस प्रवक्ता त्रिशानु राय मौजूद थे ।