विधायक जगत नें रोबोकेरा हाट में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
संतोष वर्मा
चाईबासाःशिलान्यास कार्यक्रम में आनंदपुर पहुंचे सांसद और विधायक ने रोबोकेरा बाजार टांड में ग्रामीणों के साथ बैठक की। इस दौरान ग्रामीणों ने सांसद और विधायक को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। कई ग्रामीणों ने सड़क, अबुआ आवास, पेयजल, बिजली आदि समस्याओं से संबंधित आवेदन सौंपा। सांसद और विधायक ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि प्राप्त आवेदनों पर गंभीरता से ध्यान दिया जाएगा। कहा कि जल्द ही समाधान की दिशा में प्रयास करेंगे।