भाजपा को अंबेडकर सम्मान अभियान विचार गोष्ठी कार्यक्रम नहीं बल्कि पश्चाताप कार्यक्रम आयोजित करना चाहिए : कांग्रेस

भाजपा को अंबेडकर सम्मान अभियान विचार गोष्ठी कार्यक्रम नहीं बल्कि पश्चाताप कार्यक्रम आयोजित करना चाहिए  : कांग्रेस

कांग्रेस का संविधान बचाओ अभियान तथा रैली से भाजपा को मिर्ची लगने लगी है : कांग्रेस



संतोष वर्मा

Chaibasa : भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष बड़कुवंर गागराई द्वारा कांग्रेस का संविधान बचाव अभियान एक राजनीतिक ढकोसला तथा   कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष , पूर्व राज्य सभा सांसद सह प०सिंहभूम जिला के पर्यवेक्षक डॉ. प्रदीप कुमार बलमुचू तथा जगन्नाथपुर के विधायक सह उप मुख्य सचेतक सत्तारुढ़ दल सोनाराम सिंकु के खिलाफ दिए गए अनर्गल बयानों के विरोध में शुक्रवार को कांग्रेसियों ने  कांग्रेस भवन , चाईबासा में बैठक कर भाजपा तथा भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष बड़कुवंर गागराई पर तीखी प्रतिक्रिया दी है । कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास ने कहा कि कांग्रेस के कार्यक्रम संविधान बचाओ अभियान से भाजपा को मिर्ची लगने लगी है , जिसके चलते भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष बड़कुवंर गागराई कांग्रेस की विचारधारा से घबराकर अनर्गल बयानबाजी कर रहे है । संविधान से देश को मिली आजादी के कई वर्ष गुजर गए है , जिसका नतीजा प्रत्येक व्यक्ति को अपने अधिकार की सुरक्षा और बोलने की आजादी प्राप्त हुई है। यह वही संविधान है जिससे भाजपा देश में शासन करने लगी । बाबा साहेब , नेहरु - गांधी की बनी संविधान को तोड़ने में भाजपा आमदा है ।आज भाजपा द्वारा देश के सरकारी उपक्रमों को आम आदमी के अधिकार से निजी हाथों में देकर और अपने सगे- संबंधियों को लाभ पहुँचाने का कार्य भाजपा के शासन काल में ही हुआ है। देश में भाजपा की सरकार जितनी ईडी , सीबीआई के माध्यम से विपक्ष को निशाना बनाती है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास ने आगे कहा कि भ्रष्टाचार के आरोप में संलिप्त लोग अगर भाजपा में शामिल हो जाते है वह फूल का माला बनकर साफ हो जाते है। कांग्रेस जिला प्रवक्ता त्रिशानु राय ने कहा कि बाबा साहेब जब हिन्दू कोड बिल लेकर आए थे , तो भाजपा विचारधारा एवं संघ के नेताओं  ने इसका घोर विरोध किया था । बाबा साहेब का शव यात्रा निकाली गई उनके जीतेजी पुतला दहन किया था । भाजपा का नेतृत्व नब्बे के दशक तक कोई बाबा साहेब का नाम तक नहीं लेते थे अटल बिहारी वाजपेयी के भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री अरुण शौरी ने अपने लिखी हुई पुस्तक वॉरशिपिंग फाल्स गॉड्स में बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर को लालची , स्वार्थी , देशद्रोही , सत्ता का भूखा , अंग्रेजों का गुलाम जैसे इत्यादि दर्जनों अपमानजनक शब्द लिखे ऐसे चरित्र की भाजपा अगर कांग्रेस का संविधान बचाओ अभियान को एक राजनीतिक ढकोसला करार देती है तो पूर्ण रूप से हास्यास्पद मालूम पड़ता है।मौके पर उपस्थित सभी कांग्रेसियों ने एक स्वर में कहा कि भाजपा को अंबेडकर सम्मान अभियान विचार गोष्ठी कार्यक्रम नहीं बल्कि पश्चाताप कार्यक्रम आयोजित करना चाहिए।बैठक में कांग्रेस जिला महासचिव लियोनार्ड बोदरा , नगर अध्यक्ष मो.सलीम , प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां , सकारी दोंगो , पंचायत अध्यक्ष गोपी बोदरा , मंडल अध्यक्ष अशोक मुंडरी , वरीय कांग्रेसी राम सिंह सावैयां , अशोक सुंडी , सुशील दास , सोमाय सुंडी , मोहन सुम्बरुई , मिल्टन सुंडी , जोसेफ केसरिया आदि मौजूद थे।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post