Chaibasa: तालाब के आड़ को सुंदरता बड़ा कर जनता और सरकार को आँखों में धूल झोंककर बड़े पैमाने पर लाखों रुपये की बंदरबाट किया जा रहा दलालों के द्वारा: रामहरि गोप



चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला के तांतनगर प्रखंड अंतर्गत मौजा चिटीमिटी में भूमि संरक्षण विभाग चाईबासा के द्वारा बंजर भूमि राईसफेलो योजनान्तर्गत सरकारी/निजी तालाबों के जीणोंद्वार के नाम पर हो रहा बड़े पैमाने पर लूट। ग्रामीणों के शिकायत पर एंटी करप्शन ऑफ इंडिया के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष रामहरि गोप ने कार्य स्थल किया निरीक्षण।

कार्यस्थल पर साफ-साफ दिख रहा था कि भूमि संरक्षण विभाग चाईबासा के द्वारा जिले में जितने भी बंजर भूमि राईसफेलो योजनान्तर्गत सरकारी/निजी तालाबों का जीणोंद्वार हो रहा है, उन सभी तालाबों में उच्च स्तरीय जांच कराने के लिए संबंधित विभागीय पदाधिकारियों एवं बिचौलियों के मिली भगत का भंडाफोड़ एवं लाखों रुपए के घोटाला का पर्दाफाश किया जाएगा जो भी 

नियम को ताक में रख कर जीर्णोद्धार तालाबों में पूर्व की आड़ में ही तीन से चार लेयर बना कर छोड़ दिया जा रहा है जिससे तालाबों का कोई गहराई नहीं किया जा रहा है। तालाब के आड़ को सुंदरता बड़ा कर जनता और सरकार को आँखों में धूल झोंककर लाखों रुपये की बंदरबाट किया जा रहा है। पानी पंचायत के अध्यक्ष- सचिव से पहले ही विचलियों द्वारा तीन चेक पर हस्ताक्षर करके ले लिया गया है। दोनों हमेशा रिक्वेस्ट करता रहा की और गहराई होना चाहिए बिचौलियों ने अन्नपनान में सिर्फ पुराना आड़ को ही सुंदरता कर के हम लोगों को बेवकूफ बनाकर चल दिया।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post