चाईबासा में कांग्रेस ने पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ मोमबत्ती मार्च निकाला

 चाईबासा में कांग्रेस ने पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ मोमबत्ती मार्च निकाला





संतोष वर्मा

Chaibasa : जिला कांग्रेस कमिटी , प०सिंहभूम के तत्वाधान में की कांग्रेस के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं ने जम्मू एवं कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में शुक्रवार देर शाम को प०सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा में मोमबत्ती मार्च निकाला। यह मार्च कांग्रेस भवन , चाईबासा से शुरू हुआ और शहर के शहीद पार्क चौक पर समाप्त हुआ ।प्रदर्शनकारियों ने हमले के खिलाफ नारे लगाए और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग किया। जिसके बाद एक शोक सभा भी आयोजित किया पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा तथा सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना ईश्वर से किया गया । जगन्नाथपुर के विधायक सह उप मुख्य सचेतक सत्तारुढ़ दल सोनाराम सिंकु ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है और हम पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं। कांग्रेस ने हमेशा आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठाई है। केन्द्र सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए, सुरक्षा के ऐतिहातन पर काम करना चाहिए और भविष्य की रणनीति बनानी चाहिए। कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास ने कहा कि देश के नागरिकों की सुरक्षा के लिए कांग्रेस आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुट रहेगी। मोमबत्ती मार्च में कांग्रेस के मिली बिरुवा , अशरफुल होदा ,  सन्नी सिंकु ,त्रिशानु राय , प्रीतम बांकिरा , इम्तियाज खान , दिकु सावैयां , मो.सलीम , अनीश गोप , अशोक सुंडी , डॉ. क्रांति प्रकाश , जहाँगीर आलम , सुरेश सावैयां , लियोनार्ड बोदरा , नन्द गोपाल दास , रवि कच्छप , पूर्ण चन्द्र कायम , गोपाल बोदरा , अशोक मुंडरी ,राहुल लाल दास , गुरुचरण सोनकर , कमल सिंह , मिल्टन सुंडी , विशाल गुड़िया , हरिचरण कुम्हार , बचन खान , गोपी बोदरा , जोसेफ केसरिया आदि मौजूद थे ।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post