डीसी व डीडीसी नें किया खुटपानी प्रखंड के हॉर्टिकल्चर कॉलेज का निरीक्षण

 डीसी व डीडीसी नें किया खुटपानी प्रखंड के हॉर्टिकल्चर कॉलेज का निरीक्षण


पॉलीहाउस के अलावा छात्रावास परिसर, कर्मी आवासीय परिसर, वर्ग परिसर, प्रयोगशाला आदि का क्रमवार अवलोकन किया गया

उपायुक्त नें कहा कि राज्य के एकमात्र हॉर्टिकल्चर महाविद्यालय का इस क्षेत्र में होना इसकी प्राथमिकता को तय करता है







संतोष वर्मा

Chaibasaः पश्चिमी सिंहभूम जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त कुलदीप चौधरी के द्वारा उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा की मौजूदगी में खूंटपानी प्रखंड के बिंज में अवस्थित हॉर्टिकल्चर कॉलेज का निरीक्षण किया गया। इस दौरान महाविद्यालय के डीन अरुण कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि बिरसा कृषि विश्वविद्यालय अंतर्गत राज्य का एकमात्र हॉर्टिकल्चर महाविद्यालय इस जिले में संचालित है। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त के द्वारा समस्त महाविद्यालय परिसर का भ्रमण कर संधारित व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस क्रम में उपायुक्त के द्वारा परिसर में तैयार पॉलीहाउस के अलावा छात्रावास परिसर, कर्मी आवासीय परिसर, वर्ग परिसर, प्रयोगशाला आदि का क्रमवार अवलोकन किया गया। अवलोकन के उपरांत उपायुक्त के द्वारा महाविद्यालय सभागार में महाविद्यालय के शिक्षक, वैज्ञानिक एवं फैकेल्टी के साथ विविध मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान उपायुक्त के द्वारा महाविद्यालय एवं संलग्न विभाग जैसे- ग्रामीण विकास विभाग, मनरेगा, जिला कृषि कार्यालय व उद्यान कार्यालय आदि की सहभागिता से एक्स्पोज़र क्षेत्र तैयार करने के संदर्भ में निर्देशित किया गया, जिससे आसपास के किसानों को नए-नए तकनीक की जानकारी प्रदान कर उन्हें बागवानी के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य के एकमात्र हॉर्टिकल्चर महाविद्यालय का इस क्षेत्र में होना इसकी प्राथमिकता को तय करता है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन महाविद्यालय की सार्थकता को क्षेत्र के लोगों तक पहुंचाने हेतु और महाविद्यालय के विकास के लिए कृति संकल्पित है। निरीक्षण दौरान जिला कृषि पदाधिकारी अमरजीत कुजूर, जिला उद्यान पदाधिकारी विश्वजीत सिंहा उपस्थित रहे।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post