जिला पंचायतीराज पदाधिकारी नें किया प्रधानमंत्री आवास के लाभुकों से आवास मित्र द्वारा दस दस हजार रूपये लिए जाने का मामला का जांच, आरोय सही पाया गया

जिला पंचायतीराज पदाधिकारी नें किया प्रधानमंत्री आवास के लाभुकों से आवास मित्र द्वारा दस दस हजार रूपये लिए जाने का मामला का जांच, आरोय सही पाया गया

हाटगम्हरिया प्रखण्ड के कोचड़ा पंचायत अन्तर्गत पाउपी ग्राम मे पीएम आवास लाभुको से आवास मित्र द्वारा पैसे लेने का शिकायत को लेकर मंगलवार को जिला पंचायत राज्य पदाधिकारी के उपस्थिति मे बैठक किया गया। जिसमे आवास मित्र पर लगाया गया आरोप सही पाया गया और स्वीकार किया गया

जिलाधिकारी ने जिन लाभुको से रूपये लिया गया है उन लाभुको से बारी—बारी से  किया पुछताछ





संतोष वर्मा

Chaibasa :पश्चिमी सिंहभूम जिले के हाटगम्हरिया प्रखण्ड के कोचड़ा पंचायत अन्तर्गत पाउपी ग्राम मे पीएम आवास लाभुको से आवास मित्र द्वारा पैसे लेने का शिकायत को लेकर मंगलवार को जिला पंचायत राज्य पदाधिकारी के उपस्थिति मे बैठक किया गया। जिसमे आवास मित्र पर लगाया गया आरोप सही पाया गया और स्वीकार किया गया। जिलाधिकारी ने जिन लाभुको से रूपये लिया गया है उन लाभुको से बारी—बारी से पुछताछ किया, जिसमें लाभुक जम्बीरा गोप ने बताया कि मंगल कुम्हार मुझे अपना मन्त्रा डिवाईस मे अगुठा लगाकर दस हजार रूपये निकाल लिया गया, पुछने पर बताया कि आँफिस खर्चा है, ये नही देने पर दुसरी व तीसरी किस्त नही आएगा, जिस कारण मै उनको पुछ नही सका। बुरूडा गोप ने बताया मुझसे दस हजार रूपये की मांग किया है जिसमें पाँच हजार रूपये अग्रीम दिया गया, बचा हुइ पाँच हजार नही देने पर बार—बार दबाव दिया जा रहा था, जिस कारण मैने शिकायत स्थानीय पत्रकार से किया गया। मेगो गोप ने बताया मुझसे पाँच हजार रूपये लिया गया, इस राशि पर पुछने पर बताया कि आँफिस खर्च है, सभी लोग से लिया जा रहा है, बताया तो मैने भी दे दिया। सेवा सिंकु अपनी पत्नी जिगी सिंकू के नाम से पीएम आवास था, जिसका आईडी नंवर JH135750265 है। पत्नी देहान्त होने के बाद मेरा नाम पर राशि को स्तानातरण किया गया, मुझसे मंगल कुम्हार सम्पर्क किया और बताया कि हम आपका आवास बनवा देगें, पैसा दीजिए। तो मैने मंगल को फरवरी 2023 को 80 हजार दो किस्तो मे दे दिया, जिसमे तीन ट्रक्टर बालु, चार ट्रक्टर ईट गिराया गया। आवास कार्य करीब पाँच फीट जोडाई कर छोड़ दिया गया, अब भी अधुरा है। इस विषय पर पुछने पर बात को टाल मठोल कर दिया जाता है। वहीं दशरथ कुम्हार से दस हजार नगद लिया गया, समाग्री गिराने के नाम पर अब तक समाग्री नही गिराया गया। जिससे आवास निर्माण कार्य रूखा हुआ है। जिला पंचायत राज्य पदाधिकारी ने आवास मित्र मंगल कुम्हार फटकार लगाते हुए हा कि जितना जल्द हो सके लाभीक को आवास समाग्री गिरा देना, इस तरह लाभुको से पैसा लेने का अधिकार किसी को नही है, लिया है गलत किया है.

 *मंगल कुम्हार, आवास मित्र, कोचड़ा पंचायत कहतें है*

आवास मित्र ने कहा कि लाभुको से पैसा लिया हुँ जिन लाभुको से लिया गया है वह आवास समाग्री के लिए लिया गया है, बहुत जल्द उन लाभुको को समाग्री गिरा देगें.

* *बीडीओ हागम्हरिया सालकु हेम्ब्रम कहते है* लाभुको के शिकायत के अनुसार मंगलवार को जिलाधिकारी के उपस्थिति मे बैठक किया, शिकायत सही पाया गया, जंहा तक समाग्री गिराने के लिए स्वीकार किया है, वह समाग्री गिराएगा, साथ ही लाभुको से रूपये लेना गलत है, जिलाधिकारी द्वारा उन पर कार्रवाही किया जाएगा, वही लाभुक बुरूडा गोप को जाँन से मारने की धमकी दिया है, पीडित लिखित आवेदन दे उन पर मामला दर्ज कर कार्रवाही किया जाएगा.वहीं कायत के शाम करीब 5 बजें मंगल कुम्हार मेरे घर आकर गाली—गलौज करते हुए कहा कि मेरे किलाफ शिकायत कीजिएगा जाँन से मरवा देगें, यहां से भगा देगे गौ जाति सूचक (गोप) जिन्दगी भर तुम बैल चरा—चरा कर ही मरोगे, ये शब्द बोलते हुए चला गया, जिस कारण मै और परिवार डरे सहमे हुए है,,,,बुरूडा गोप, लाभुक।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post