बढ़ती गर्मी से कोर्ट आने जाने वालों को मिलेगी राहत– मौ. शाकिर, जिला जज

झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डीएलएसए) ने न्यायालय परिसर में की शीतल पेयजल की व्यवस्था

बढ़ती गर्मी से कोर्ट आने जाने वालों को मिलेगी राहत– मौ. शाकिर, जिला जज




संतोष वर्मा

Chaibasaःबढ़ती तपिश और गर्मी के कारण प्रभावित आम जन जीवन को राहत देने के लिए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार चाईबासा, मौहम्मद शाकिर ने न्यायालय परिसर में ठंडे पानी और ओआरएस की व्यवस्था सुनिश्चित की, उन्होंने इसके लिए कोर्ट में प्रवेश करते ही फ्रंट ऑफिस के समीप एक विशेष काउंटर लगवा दिया है, जहां मिट्टी के घड़े में ठंडे पानी और ओआरएस की उपलब्धता रहेगी,आम लोगों और कचहरी आने वाले वादी और प्रतिवादियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए उन्होंने आज इसकी शुरुआत की और उनके बीच पानी के बोतल के साथ साथ ओ आर एस का भी वितरण किया, ज्ञात हो कि व्यवहार न्यायपालिका परिसर में ठंडे पानी पीने की व्यवस्था पूर्व से ही आर ओ मशीन के माध्यम से कोर्ट परिसर के कई स्थानों पर उपलब्ध है, इस मौके पर उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देशानुसार की गई इस विशेष व्यवस्था में लोगों को ओ आर एस के साथ साथ घड़े के शीतल जल भी आसानी से मिल पाएगा जिससे आमजनों को काफी राहत मिलेगी, और कचहरी आने वाले लोगों को गर्मी में पेयजल के इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा, प्राधिकार के फ्रंट ऑफिस स्थित अस्थाई काउंटर में ही उन्हें ठंडे पानी और ओ आर एस की सुविधा मिल जाएगी।इस मौके पर प्राधिकार के सचिव रवि चौधरी, सरकारी अधिवक्ता पवन शर्मा, एल ए डी सी के उप प्रमुख सुरेंद्र प्रसाद दास, सदर अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सह निबंधक सुप्रिया रानी तिग्गा सहित न्यायालय के कर्मचारीगण भी उपस्थित थे।उपरोक्त जानकारी प्राधिकार के सचिव रवि चौधरी ने दी।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post