Chaibasa: ऊषा मार्टिंग के खदान छेत्र बोकना गांव से जिला परिषद सदस्य जॉन मिरन मुंडा और मानसिंह त्रिया ने पद यात्रा निकाल कर पम्पलेट बांटा और नुक्कड़ सभा किया

कहा जॉन मिरन मुंडा ने कहा कि जब कोई गरीब खीरा चुराता है तो थानेदार उसे मारता है और जेल भेज देता है लेकिन बड़े पूंजीपति 30 हजार करोड़ का घोटाला करता है तो उसे बिना जेल गए ही बेल मिल जाता है...


चाईबासा/संतोष वर्मा: उषा मार्टिंग प्रबंधक राजीव झावर, लाली झावर द्वारा 30 हजार करोड़ रुपए का घोटाले पर इंजीनियर मजदूर सभा महासचिव अंजनी कुमार पाण्डेय ने सुप्रीम कोर्ट में PIL दर्ज किया था लेकिन पैसों के दम पर उन्हें बेल मिल जाने के विरोध में ऊषा मार्टिंग के खदान छेत्र बोकना गांव से जिला परिषद सदस्य जॉन मिरन मुंडा और मानसिंह त्रिया ने पद यात्रा निकाल कर पम्पलेट बांटा और नुक्कड़ सभा किया।

बोकना में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जॉन मिरन मुंडा ने कहा कि जब कोई गरीब खीरा चुराता है तो थानेदार उसे मारता है और जेल भेज देता है लेकिन बड़े पूंजीपति 30 हजार करोड़ का घोटाला करता है तो उसे बिना जेल गए ही बेल मिल जाता है।

जॉन मिरन मुंडा ने कहा कि हमारे जिला आज भी लुट का अड्डा बना हुआ है । जिला के तमाम खदानों की जांच हो तो सभी ने अवैध खनन किया है उसी में ऊषा मार्टिंग का 30 हजार करोड़ रुपए का घोटाला सामने आ रहा है। ये लोग देश के सबसे बड़े लुटेरे हैं इन लोगों ने मजदूरों का हक भी मारा है। झारखंड बनने के बाद यह लुट तो और उंचाई पर पहुंच गया है।

आज भी बिकास के नाम पर धोती साड़ी मईया योजना दिया जाता है लेकिन रोजगार क्यों नहीं दिया जाता। हमारे यूनियन पलायन रोकने और रोजगार की गारंटी मिले इसके लिए बड़ा आंदोलन चलाया जाएगा। ऊषा मार्टिंग के लाली झावर , राजू झावर का बेल को खारिज करने के लिए भी सुप्रीम कोर्ट में फिर से याचिका दायर किया जायेगा।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post