विधायक सोनाराम सिंकु के प्रयास से भनगांव पंचायत के गार्दीसाई में 25KV का नया ट्रांसफार्मर लगाया गया

 विधायक सोनाराम सिंकु के प्रयास से भनगांव पंचायत के गार्दीसाई में 25KV का नया ट्रांसफार्मर लगाया गया



Chaibasa ःविधायक सोनाराम सिंकु के प्रयास से भनगांव पंचायत के गार्दीसाई में 25KV का नया ट्रांसफार्मर लगाया गया।भनगांव पंचायत अंतर्गत ग्राम गितिलपी टोला गार्दीसाई में भनगांव पंचायत मुखिया जितेंद्र पूरती के द्वारा ट्रांसफार्मर का उद्घाटन नारियल फोड़ कर किया गया। लगातार बारिश व आकसीय बिजली के करण गितिलपी गांव के गार्दीसाई में एक सप्ताह से ट्रांसफार्मर खराब पड़ा हुआ था। इस समस्या को पंचायत के मुखिया ने जगन्नाथपुर के लोकप्रिय विधायक सह उप मुख्य सचेतक (सत्तारूढ़ दल) सोनाराम सिंकू को सूचित किया। विधायक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बिजली आपूर्ति विभाग को नया ट्रांसफार्मर लगाने हेतु निर्देश दिए। ज्ञात हो की इस क्षेत्र में जंगली हाथियों का प्रभाव बहुत ज्यादा है। शाम डालते ही जंगली हाथी चरने के लिए गांव की ओर निकलते लगते हैं, जिससे अंधेरा होने पर गांव के लोगों में भय का मौहोल बना रहता है। ट्रांसफार्मर लगने पर गांव में खुशी की लहर है। ग्रामीणों ने विधायक  सोनाराम सिंकू को धन्यवाद दिए। मौके पर कांग्रेस पंचायत अध्यक्ष वरुण कुमार दास, परमेश्वर दास, कपिल पान, दीनबंधु पान, अरुण जेराई, गोवि

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post