ज्ञानचंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता, 2024-25
डी० ए० वी० चाईबासा एवं इंदिरा गांधी शिक्षा निकेतन चक्रधरपुर की आसान जीत
संतोष वर्मा
Chaibasaःपश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में ज्ञानचंद जैन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्रायोजित अंतर जिला स्कूल प्रतियोगिता के अंतर्गत आज दो मैच खेले गए। पूर्वाह्न सात बजे से खेले गए पहले मैच में सुरजमल जैन डी ए वी पब्लिक स्कूल चाईबासा ने संत जेवियर्स बालक उच्च विद्यालय चाईबासा को 50 रनों से जबकि अपराह्न तीन बजे से खेले गए दूसरे मैच में चक्रधरपुर की इंदिरा गांधी शिक्षा निकेतन ने उच्च विद्यालय महुलडीहा को एकतरफा मुकाबले में 9 विकेट से पराजित किया।
चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए पहले मैच में टॉस संत जेवियर्स बालक उच्च विद्यालय के कप्तान ने जीता तथा विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए डी० ए० वी० पब्लिक स्कूल चाईबासा की टीम ने निर्धारित बीस ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 139 रनों का स्कोर खड़ा किया। कप्तान हितेश वैद्य ने चार चौकों की सहायता से सर्वाधिक 24 रन बनाए। छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए नेस्कन हेंम्ब्रम ने 23 तथा सोहम मैती ने 18 रनों की पारी खेली। संत जेवियर्स बालक उच्च विद्यालय की ओर से सावन गोप ने 14 रन देकर दो विकेट हासिल किए। शंकर सामड़, प्रियांशु गुप्ता एवं रजाजुल हक को एक-एक सफलता हाथ लगी।
जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी संत जेवियर्स बालक उच्च विद्यालय की टीम 16 ओवर में मात्र 89 रन बनाकर आल आउट हो गई। इस टीम की ओर से पारी की शुरुआत करने आए उद्घाटक बल्लेबाज कप्तान मोतालिब हक ने 17, सावन गोप ने 14 तथा रजाजुल हक ने 11 रन बनाए। अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाया। डी ए वी पब्लिक स्कूल चाईबासा की ओर से प्रिंस कुमार यादव ने 12 रन देकर तीन विकेट तथा अदनान शब्बीर ने 20 रन खर्च कर तीन विकेट हासिल किए। हितेश वैद्य को दो तथा दिव्यांश यादव को एक सफलता हाथ लगी। सुरजमल जैन डी ए वी पब्लिक स्कूल के कप्तान हितेष वैद्य को उसके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन आफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।
आज ही अपराह्न तीन बजे से खेले गए दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए उच्च विद्यालय महुलडीहा की टीम ने निर्धारित बीस ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाए। उच्च विद्यालय महुलडीहा की ओर से सागर पुरती ने 22, कप्तान पियुष महतो ने 18, शेख मोहम्मद अलफैज एवं अभिनव महतो ने 16-16 रन बनाए। इंदिरा गांधी शिक्षा निकेतन की ओर से तनिष तांती, यश राज एवं सोनु कुमार को दो-दो विकेट प्राप्त हुए।
जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंदिरा गांधी शिक्षा निकेतन की टीम ने सोनु कुमार एवं जीशान अहमद की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत 12.1 ओवर में मात्र एक विकेट के नुकसान पर 126 रन ठोक कर मैच अपने नाम कर लिया। पारी की शुरुआत करने आए सोनु कुमार ने धुआँधार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 42 गेंदों पर तेरह चौके की सहायता से नाबाद 67 रन बनाए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए जीशान अहमद ने भी मात्र 29 गेंद पर छः चौके की मदद से 44 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली और अंत तक आउट नहीं हुआ। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 113 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाकर टीम की जीत को आसान बना दिया।
मैच समाप्ति के बाद इंदिरा गांधी शिक्षा निकेतन चक्रधरपुर के सोनु कुमार को उसकी शानदार बल्लेबाजी एवं गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।