कुमारडुंगी थाना क्षेत्र में युवक की लाठी डंडे से पीट-पीटकर कर दिया हत्या, हत्यारे को पूलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल

कुमारडुंगी थाना क्षेत्र में युवक की लाठी डंडे से पीट-पीटकर कर दिया हत्या, हत्यारे को पूलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल


चाईबासा। जिले के कुमारडुंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुसमिता पंचायत के बांसपानी के बड़ाम गांव निवासी 34 वर्षीय रांधो सुंडी को लापता कुंडिया सोय को काम दिलाने के लिए आदित्यपुर ले गया था । 24 मार्च से घर वाले उन्हें ढूँढ रहा था लेकिन लापता कुंडिया सोय का पता नहीं चला । जब रांधो सुंडी वापस गाँव पहूँचा तो सोमवार को लापता कुंडिया सोय के पिता सुकरा सोय पूछ ताछ  के क्रम में लाठी डंडे से पीटकर रांधो सुंडी की हत्या कर दी । आरोपी सुकरा सोय ने बताया कि मृत्तक रांधो सुंडी ने कहा कि उसी दिन यानि 24 मार्च को ही टाटा बड़बिल पैसेंजर ट्रेन पर बैठाकर घर रवाना कर दिया था ।  बेटा कुंडिया सोय के लापता होने का कारण मानकर गुस्से में सोमवार की रात लाठी डंडे से पीटकर रांधो सुण्डी की हत्या कर मिट्टी में दबा दिया । पूलिस ने आरोपी सुकरा सोय को शनिवार गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया ।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post