चिरस्मरणीय रहेगा स्व० सीताराम रुंगटा का योगदान: कांग्रेस
चाईबासा: कांग्रेस भवन चाईबासा के विकास में अग्रणी भूमिका निभाने वाले बहुमुखी प्रतिभाशाली व्यक्तित्व जिला कांग्रेस कमिटि प० सिंहभूम के पूर्व कोषाध्यक्ष स्व०सीताराम रुंगटा की पुण्यतिथि पर गुरुवार को कांग्रेस भवन, चाईबासा में दो मिनट का मौन रखकर कांग्रेसियों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास ने कहा कि चाईबासा में कांग्रेस भवन, चाईबासा का निर्माण स्व०सीताराम रुंगटा की देन रही है। इसका उद्घाटन बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री कृष्णवल्लभ सहाय ने किया था। प०सिंहभूम जिले में निरंतर नागरिक सुविधाएं प्रदान करने में स्व०रुंगटा की अग्रणी भूमिका रही है, कई शिक्षण संस्थान सहित अन्य संस्थान एवं कई नागरिक सुविधाएं इनकी देन है। कांग्रेस जिला प्रवक्ता त्रिशानु राय ने कहा कि इनके देन जिले के नागरिकों के लिए चिरस्मरणीय रहेगा और स्व०सीताराम रुंगटा के योगदान को भूला नहीं जा सकता है।
मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास, प्रदेश सचिव अशरफुल होदा, कांग्रेस जिला महासचिव रविन्द्र बिरुवा, अशोक बारिक, प्रवक्ता त्रिशानु राय, शिक्षा विभाग चेयरमैन पुरुषोत्तम दास पान, नगर अध्यक्ष मो. सलीम, वरीय कांग्रेसी संतोष सिन्हा, राधा मोहन बनर्जी, विक्रमादित्य सुंडी, प्रताप पुरती, परशुराम पान, सुशील दास आदि उपस्थित थे।