Chaibasa: सदर अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक में लिए गए कहीं महत्वपूर्ण निर्णय

राजाराम गुप्ता ने एम्बुलेंस की उपलब्धता, रात्रि में मेडिकल स्टोर खोले जाने, सीटी स्कैन की व्यवस्था बहाल करने का उठाया मामला...


चाईबासा/संतोष वर्मा: सदर अस्पताल चाईबासा के सभा कक्ष में गुरुवार को जिला अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पूर्व की बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में की गई कार्यवाही की क्रमवार समीक्षा की गई। वहीं बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन ने अस्पताल परिसर में निर्मित कई दुकानों के लंबे समय से बकाया किराये की वसूली किए जाने, अस्पताल में बिजली की पूर्ण रूपेण व्यवस्था किए जाने तथा विभिन्न वार्डों में मरीजों के मोबाइल आदि सामानों की सुरक्षित व्यवस्था हेतु बॉक्स का निर्माण कराए जाने का निर्देश दिया।


वही बैठक में मंत्री श्री दीपक बिरुवा के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित अधिवक्ता राजा राम गुप्ता ने वर्तमान में घायलों तथा अन्य मरीजों को चिकित्सकों द्वारा रेफर किए जाने पर आपातकालीन सेवा एंबुलेंस की व्यवस्था तत्काल नहीं हो पाती है तथा 108 में डायल करने पर भी काफी समय उपरांत थी एंबुलेंस उपलब्ध हो पा रहा है। श्री गुप्ता ने एंबुलेंस को लेकर अतिरिक्त रूप से 2 वेंटिलेटर टेक्नीशियन युक्त ए. एन. एस. एंबुलेंस (एडवांस एंबुलेंस) की व्यवस्था सदर अस्पताल में कराने, अस्पताल में कार्यरत चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों के कार्य के दौरान ड्रेस कोड का पालन किए जाने, रात्रि में आपात स्थिति में चिकित्सकों द्वारा जीवन रक्षक दवाएं लिखने के पश्चात दवा उपलब्ध नहीं हो पाती है।


इसके मद्देनजर रात्रि में रात्रि मेडिकल स्टोर के सेवा उपलब्ध कराने, मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार के तहत असाध्य रोग के फंड के समाप्त होने के पश्चात असाध्य रोग से पीड़ित मरीजों की हो रही परेशानियों के मद्देनजर स्टेट से फंड की उपलब्धता जल्द से जल्द कराया जाने, तथा सदर अस्पताल में सिटी स्कैन एवं एम. आर. आई. की सुविधा उपलब्ध कराए जाने की मांग की। इस संबंध में सिविल सर्जन ने कहा कि जल्द ही इस पर पहल की जाएगी। वहीं रात्रि में मेडिकल स्टोर खोले जाने को लेकर ड्रग इंस्पेक्टर से पत्राचार किया गया है। वहीं बैठक में अस्पताल के आय के के स्रोत में वृद्धि करने हेतु एक्सरे एवं अन्य पैथोलॉजिकल जांच में आंशिक रूप से वृद्धि करने आरसीटी एवं फिजियोथैरेपी के इलाज में शुल्क निर्धारण का निर्णय लिया गया।

इसके साथ ही बैठक में मुख्य रूप से अस्पताल में इलाजरत मरीजों के मोबाइल एवं साइकिल की चोरी की रोकथाम के लिए घटना के उपरांत तत्काल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराए जाने, 20 बेड का सेपरेट टीवी वार्ड बनाए जाने, डी. पी. एच. लैब को 24X7 चलाने तथा फार्मेसी को भी 24X7 चलाने, मरीज के लिए पार्किंग स्थल चयनित करने निर्माणाधीन स्टाफ क्वार्टर का जीर्णोद्धार कराने बर्न वार्ड को शुरू करने तथा अस्पताल में पीने के पानी के लिए आर. ओ. प्लांट लगाए जाने के साथ-साथ अस्पताल के एंबुलेंस चालकों को लंबित दो माह का लंबित मानदेय भुगतान करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में मुख्य रूप से सिविल सर्जन डॉ सुशांत कुमार मांझी, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ आलोक रंजन महतो, अस्पताल प्रबंधन समिति के सदस्य अनिल लकड़ा, फादर अगस्टिन कुल्लू, अस्पताल प्रबंधक आशीष कुमार, नगर परिषद के सिटी मैनेजर संतोष बेदिया, एनजीओ के प्रतिनिधि प्रकाश लागुरी, सदर अस्पताल के लिपिक वनरंजन सिन्हा, सदर अस्पताल के कार्यक्रम प्रबंधक, के अलावा अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post