झालसा रांची के निर्देश पर डीएलएसए ( डालसा) चाईबासा ने किया ठंडे पानी और ओआरएस के घोल का वितरण

बढ़ती गर्मी और तपिश का जनजीवन पर पड़ रहा असर

झालसा रांची के निर्देश पर डीएलएसए ( डालसा) चाईबासा ने किया ठंडे पानी और ओआरएस के घोल का वितरण






संतोष वर्मा 

Chaibasaःझारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार चाईबासा मौहम्मद शाकिर के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार ( डालसा ) पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के तत्वाधान में बढ़ती गर्मी और तपिश से लोगों को राहत देने के लिए प्राधिकार के सचिव रवि चौधरी ने पोस्ट ऑफिस चौक और आसपास के क्षेत्र में भरी दुपहरी में चलते राहगीरों, सड़क के किनारे खुले फुटपाथ में बैठे दुकानदारों, मजदूरों और ट्रैफिक में उपस्थित पुलिस कर्मियों को ठंडे पानी की बोतल और ओआरएस (ORS) का घोल प्रदान किया, साथ ही उन्हें सलाह दी की भरी दुपहरी में  घरों में रहे और कड़ी धूप से बचने का प्रयास करें, किसी कारणवश घर से बाहर धूप में निकलने की आवश्यकता पड़ती है तो पानी का अधिकाधिक सेवन करें, ओआरएस या ग्लूकोज की मात्रा भी लेते रहे जिससे गर्म हवा और लू का प्रकोप उन पर ना पड़े,इस दौरान प्राधिकार के सदस्य विकास दोदराजका, अधिकार मित्र (पीएलवी) असीमा चटर्जी, सूरज ठाकुर, अरुण विश्वकर्मा, एजाज हुसैन, रविकांत ठाकुर, व्यवहार न्यायालय परिसर में स्थित चिकित्सालय के नर्स और कर्मचारी सहित प्राधिकार के अनूप कारवा आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post