वन विभाग द्वारा कैम्पा योजना के तहत कार्यक्रम में उपस्थित विधायक सोनाराम सिंकु नें किसानों के बिच किया परिसंपत्ति का वितरण
वीटी सेंटर नोवामुंडी में किसानों को जीविकोपार्जन संवर्धन के लिए साधन उपलब्ध कराए गए
संतोष वर्मा
Chaibasaःवन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा कैम्पा योजना अन्तर्गत शनिवार को वीटी सेंटर, नोवामुंडी में जीविकोपार्जन संवर्धन हेतु परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जगन्नाथपुर के विधायक एवं सत्तारूढ़ दल के उप मुख्य सचेतक सोनाराम सिंकु उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन ने शिरकत की.डीएएफओ चाईबासा आदित्य नारायण और आरसेटी (RSETI) निदेशक संदीप बुढ़िउली की उपस्थिति में विधायक सोनाराम सिंकु ने किसानों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण कर उन्हें स्वावलंबी बनने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास और किसानों की आर्थिक समृद्धि के लिए लगातार प्रयासरत है।वहीं कार्यक्रम में अधिकारियों ने बताया कि कैम्पा योजना के तहत वनों के संरक्षण के साथ ही ग्रामीणों को वैकल्पिक आजीविका के साधन प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने पर विशेष बल दिया जा रहा है। इस तरह के कार्यक्रमों से न केवल आजीविका के साधन बढ़ेंगे, बल्कि जंगलों पर निर्भरता भी घटेगी, जिससे पर्यावरण संरक्षण को बल मिलेगा।मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने दी उपस्थिति.कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी नोवामुंडी प्रखंड अध्यक्ष मंजीत प्रधान, उप प्रमुख ज्योति दास, दिव्या जराई, हासलुद्दीन खान, सूरज मुखी, वरिष्ठ कार्यकर्ता विपिन सिंकु, सरबाई मुखिया जेना पुरती, रघुनाथ राउत, मो. जावेद, संतोष नाग, आनंद सिंकु, बबलु गोप, संजय गोप, प्रदीप प्रधान, दानिश, मामूर, शाहरुख अली, पप्पू बेहरा, सूरज चंपिया, मोरान सिंह केराई, निलेश सिंकू समेत कई अन्य स्थानीय नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।