Chaibasa/Jagannathpur: 320G सड़क में जगन्नाथपुर बाईपास सड़क के लिए रैयतों ने जताई असहमति


चाईबासा/संतोष वर्मा: अंचल अधिकारी जगन्नाथपुर के पत्रांक संख्या 294 दिनांक 15 अप्रैल के आलोक में मौजा जिन्तुगाड़ा के रैयतों का वंशावली कुर्सीनामा सत्यापन हेतु मौजा मुण्डा सोमनाथ सिंकु की अध्यक्षता में 320G बोकना हाथी चौक से हाटगम्हरिया सड़क में जगन्नाथपुर बाईपास सड़क हेतु अनुमण्डल पदाधिकारी, अंचल अधिकारी जगन्नाथपुर की उपस्थिति में रैयतों हितबद्धों, ग्रामीणोंके साथ ग्राम सभा की एक बैठक हुई. 

रैयतों की ओर से जिन्तुगाड़ा के रैयत सन्नी सिंकु ने विस्तार से अपना पक्ष रखा. रैयतों ने एक स्वर में पूर्व की भाँति अपना बहुफसली सिंचित भूमि 320G सड़क में जगन्नाथपुर बाईपास सड़क के लिए देने से असहमति जताई. ग्राम सभा में रैयत संघर्ष समन्वय समिति के अध्यक्ष सुमन्त ज्योति सिंकु ने बाईपास सड़क के लिए शुरुआती दौर से अब तक लड़ी गई लड़ाई यथा आन्दोलन का क्रमवार जिक्र किया.

झारखण्ड पुनरुत्थान अभियान के जिला संयोजक अमृत मांझी ने मुण्डा मानकियों को उचित सम्मान से संबोधित किये जाने की बात कही. ग्राम सभा में योगेंद्र सिंकु, बुधराम सिंकु गुरुचरण सिंकु कृष्णा सिंकु सुरेश सिंकु विकास केराई विनीत लागुरी अभिषेक कुमार सिकु महेन्द्र सिंकु गंगाराम सिकु मथुरा सिंकु विपिन सिंकु इत्यादि उपस्थित थे.

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post