14 वीं सीनियर झारखंड एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए प.सिहभूम जिला टीम घोषित

14 वीं सीनियर झारखंड एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए प.सिहभूम जिला टीम घोषित

 हजारीबाग में 24-25को आयोजित होगी 




 
संतोष वर्मा

आगामी  24-25 मई को हजारीबाग में आयोजित होने वाली झारखंड सीनियर स्टेट एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए पश्चिमी सिंहभूम जिला के एथलेटिक्स खिलाड़ियों के नामों की घोषणा आज संघ के महासचिव अजय नायक ने किया,कुल 25 खिलाड़ियों का चयन पिछले दिनों चाईबासा आयोजित हुई जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता के आधार पर किया गया है। पश्चिमी सिंहभूम जिला के एथलेटिक्स खिलाड़ी लगातार राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन करते आ रहे हैं, पिछले दिनों जिला के खिलाड़ी बसंती कुमारी वर्ल्ड युनिवर्सिटी में भाग ली थी। चयनित खिलाड़ियों का नाम है इस प्रकार है 

*पुरुष वर्ग* 

200मीटर- शंभू गोप, रोहित जेराई

100मीटर- रोहित जेराई,शिव शंकर नायक 

400मीटर- शंभू गोप, अस्रीत सामसुखा

 5000मीटर- सन्नी कोड़ा,मछुव हेंब्रम 

10000मीटर- सन्नी कोड़ा 

800 मीटर- तुरी कांडेयांग, गुलाल महतो

1500 मीटर -भीमो चंदन, तुरी कांडेयांग 

लंबी कूद -देवाशिष लोहार,हरीश लियांगी 

 *महिला वर्ग* 

800मीटर- दिलकी पाडेया, त्रिपुरा प्रधान 

400मीटर- ललिता कोड़ा, त्रिपुरा प्रधान 

1500मीटर- दिलकी पाडेया, रुपानी तिग्गा 

100,200मीटर- सीता देवगम,जानो तियु

लंबी कूद - लक्ष्मी पिंगुवा,सरिना सिंकु 

5000मीटर-बा माई तिरीया,सुकांती कांडुलना

जैवलिन - मेघा कुमारी नायक 

ये सभी खिलाड़ी एएफ युआईडी नंबर बना कर जल्द से जल्द जिला एथलेटिक्स सचिव से संपर्क करें।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post