ज्ञानचंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता, 24-25

 ज्ञानचंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता, 24-25

रोमांचक मुकाबले में संत जेवियर्स उच्च विद्यालय ने आइडियल इंगलिश स्कूल को हराया



संतोष वर्मा

Chaibasaःपश्चिम सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे 14वीं ज्ञानचंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत आज खेले गए मैच में संत जेवियर्स उच्च विद्यालय, चाईबासा ने आइडियल इंगलिश मीडियम स्कूल, जगन्नाथपुर को एक रोमांचक मुकाबले में मात्र एक विकेट से पराजित किया। 

चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आइडियल इंगलिश स्कूल जगन्नाथपुर की पूरी टीम 12.1 ओवर में मात्र 45 रन बनाकर आल आउट हो गई। इस टीम की ओर से अस्मत ने 17 रन बनाए। अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाया। संत जेवियर्स उच्च विद्यालय की ओर से शंकर सामड़ ने 26 रन देकर 4 विकेट तथा सावन गोप ने 4 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। सरीम सज्जाद को दो सफलता हाथ लगी। 



जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी संत जेवियर्स उच्च विद्यालय की टीम ने कड़े संघर्ष के बाद 10.1 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 46 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। आइडियल इंगलिश स्कूल की ओर से अंश राज सिंह ने घातक गेंदबाजी करते हुए मात्र 14 रन देकर 6 बल्लेबाजों को चलता किया। राजेश कुमार गोप को दो सफलता हाथ लगी। 

मैच समाप्ति के बाद आइडियल इंगलिश स्कूल जगन्नाथपुर के अंश राज को उसकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर अॉफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post