सरायकेला/दिनेश मुदी: सरायकेला जिला के चांडिल थाना अंतर्गत दोमुहानी मुख्य सड़क कांदरबेडा रुगड़ी स्थित गोल्डी होटल के समीप में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 407 वाहन नंबर JH05BE 6834 ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक युवक की पहचान नरेश सिंह सरदार के रूप में हुई है, जो दालग्राम थाना चांडिल का रहने वाला था। वह साकची से अपने घर लौट रहा था, तभी यह हादसा हुआ। हादसे के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गईं हैं।