Saraikela/Gamharia: जेडीसी टीजीएस टाटा स्टील गम्हरिया के तत्वावधान में इंजीनियरिंग डेवलपमेंट एंड इनोवेशन सेंटर (ईडीआईसी) ने गम्हरिया में रक्तदान शिविर का किया आयोजन


गम्हारिया/Kamdev Kumar: रक्तदान शिविर का आयोजन जे डी सी टीजीएस टाटा स्टील गम्हारिया के तत्वाधान में इंजीनियरिंग डेवलपमेंट एंड इनोवेशन सेंटर (ई डी आई सी) गम्हारिया में किया गया। इस शिविर में 65 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री शरद शर्मा जीएम- टीजीएस और विशिष्ट अतिथि जे डी सी वाइस चेयरमैन टिस्को मजदूर यूनियन अध्यक्ष श्री राकेश्वर पांडेय जी और टिस्को मजदूर यूनियन जेनरल सेक्रेटरी श्री शिव लखन सिंह ने किया।

जे डी सी चेयरमैन श्री पंचम प्राणलाल टांक जी और मुख्य मानव संसाधन प्रबंधक इंजीनियरिंग एंड प्रोजेक्ट राशिद जाफरी जी के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ यह शिविर। कई सदस्यों के सहयोग से यह शिविर सफल बनाया गया, जिनमें प्रदीप घोष, बिजेश यतिंद्रन, अमित रॉय और डॉक्टर ओमप्रकाश पांडे शामिल हैं।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post