गुवा के बिरसा नगर चौक में भीषण गर्मी से राहत,विधिक सेवा प्राधिकार ने शुरू किया शीतल पेयजल अभियान

गुवा के बिरसा नगर चौक में भीषण गर्मी से राहत,विधिक सेवा प्राधिकार ने शुरू किया शीतल पेयजल अभियान

संतोष वर्मा

Chaibasaः झुलसती गर्मी से जूझ रहे ग्रामीणों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा) पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा के तत्वावधान में गुवा पश्चिमी पंचायत के बिरसा नगर चौक में एक जनकल्याणकारी अभियान की शुरुआत की गई। इस पहल के तहत राहगीरों और हाट-बाजार में आने-जाने वाले ग्रामीणों के लिए शीतल पेयजल की व्यवस्था की गई है। इस नेक कार्य को व्यवहार में उतारने की जिम्मेदारी प्राधिकरण के पैरा लीगल वॉलंटियर (पीएलवी) दिल बहादुर ने निभाई। उन्होंने चौक पर ठंडे पानी की व्यवस्था कर दूर-दराज़ से आने वाले ग्रामीणों को गर्मी से कुछ राहत पहुंचाई। 

गौरतलब है कि बिरसा नगर चौक हाट-बाजार जाने वाले ग्रामीणों की मुख्य आवाजाही का केंद्र है। ठाकुरा, लिपूंगा, राइका, गांगदा, घाटकुडी, पेचा, रोवाम जैसे गांवों से बड़ी संख्या में लोग खरीददारी या व्यवसाय के सिलसिले में यहां आते हैं। इन गांवों से आने वाले ग्रामीणों के लिए भीषण गर्मी के बीच पानी की यह सुविधा बेहद उपयोगी साबित हो रही है। स्थानीय लोगों ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और पी.एल.वी. दिल बहादुर के इस प्रयास की सराहना की है और इसे जनहित में एक सराहनीय कदम बताया। प्राधिकरण की यह पहल न केवल संवेदनशील प्रशासनिक सोच को दर्शाती है, बल्कि आम जन तक राहत पहुंचाने की उसकी प्रतिबद्धता का भी प्रमाण है।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post