गुवा के विभिन्न समस्याओं को लेकर सीटू ने कार्यपालक निदेशक को सौंपा ज्ञापन

गुवा के विभिन्न समस्याओं को लेकर सीटू ने कार्यपालक निदेशक को सौंपा ज्ञापन   


संतोष वर्मा

Chaibasa। कार्यपालक निर्देशक (मानव संसाधन) झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस बीएसएल बोकारो को युनाइटेड मिनरल वर्कर्स यूनियन (सीटू) के महासचिव रमेश गोप गुवा के विभिन्न समस्याओं से अवगत करा मांग पत्र सौंपा। उन्होंने अपने मांग पत्र में लिखा कि गुवा अयस्क खान में हो रही अनियमितओं की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ। जिसमें विगत दिनों गुवा अस्पताल में आपके द्वारा पारा मेडिकल कर्मी की बहाली की गई जिसकी जानकारी गुवा अयस्क खान के प्रबंधक को भी नहीं दी गई। गुवा अयस्क खान उत्पादन के क्षेत्र मैं वित्त नया कृतिमान स्थापित कर रहा है, किन्तु श्रमिकों की बहाली उस अनुपात में नहीं की जा रही है। गुवा अयस्क में चलने वाले मशीनें (सोवेल डम्पर डोजर इत्यादि) अत्यादिक पुरानी एवं जर्जर अवस्था में है, जिसके कारण कभी भी दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। गुवा अस्पताल में हमेशा दवा का अभाव रहता है जिसके कारण सीएसआर के अंतर्गत आने वाले ग्रामीणों को इलाज करवाने में अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ठेका कर्मी को जो सुविधाएं प्रबंधन के द्वारा दी जाती थी उन सारी सुविधाओं को जॉब कान्ट्रैक्ट की आढ़ में खत्म किया गया है। जैसे की (समान काम समान वेतन कॉर्टर एवं मेडिकल की सुविधाओं से वंचित किया गया है, इत्यादि।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post